इंटरनेट के जमाने में कब क्या वायरल हो जाए मालूम नहीं होता. आजकल 6 भाईयों की शादी ने इंटरनेट पर बवाल मचा रखा है. यह वीडियो पाकिस्तान का बताया जा रहा है. यहां 6 भाईयों ने 6 बहनों से निकाह किया. दूल्हों ने इस सामूहिक विवाह के पीछे एक खास वजह बताई. दूल्हा पक्ष का कहना है कि उन्होंने शादी का खर्च बचाने और सादगी भरी शादियों को प्रमोट करने के लिए ऐसा किया. वीडियो के वायरल होने पर यूजर्स भी तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं. 

क्या है 6 भाईयों की शादी का रहस्य
इंटरनेट पर वायरल पोस्ट पाकिस्तान के पंजाब का बताया जा रहा है. यहां एक साथ छह भाइयों ने छह बहनों से निकाह किया है. दूल्हा और दुल्हन चचेरे-भाई बहन हैं. इस शादी में भारतीय करेंसी के हिसाब से 30,000 रुपये खर्च हुए और पाकिस्तान में ये रकम 1 लाख रुपये है. शादी करने वाले जोड़ों का कहना है कि वे यह दिखाना चाहते हैं कि इस्लाम में शादी में सादगी और एकता की सलाह दी जाती है. बताया जा रहा है कि मोहम्मद लतीफ की 6 बेटियों ने अपने 6 चचेरे भाइयों के साथ शादी की है. ये प्रेम विवाह बताया जा रहा है.  

क्या है दूल्हे पक्ष का रिएक्शन
6 भाइयों में सबसे बड़े भाई ने कहा, 'हमने देखा है कि लोग अक्सर शादी के खर्चों के लिए अपनी जमीन बेच देते हैं या कर्ज ले लेते हैं. हमने दिखाना चाहा कि शादियों को आसान और परिवार पर बिना आर्थिक बोज डाले भी इस आयोजन को खुशहाल बनाया जा सकता है. यह आयोजन न सिर्फ छह जोड़ों के मिलन का जश्न है बल्कि उन लोगों के लिए उम्मीद की किरण भी है जो समाज की उम्मीदों पर खरा उतरने के लिए कर्ज के बोझ तले दब जाते हैं. 


यह भी पढ़ें - Viral: शादी में आप कितना खर्च करेंगी? Gen Z लड़की के जवाब ने उड़ाए होश, देखें Video


 

एक साल की प्लानिंग सफल हुई
बताया जा रहा है कि पाकिस्तान में शादी करने वाले इन छह भाईयों में से एक को 18 साल की इंतजार करना पड़ा. सबसे छोटे भाई को 18 साल इंतजार करना पड़ा. इस शादी के कार्यक्रम के लिए 1 साल की प्लानिंग की गई थी. तब जाकर ये योजना सफल हुई. कथित तौर पर पाकिस्तान के इन भाइयों ने इस कार्यक्रम की योजना बनाने में 1 साल का समय लिया और सामूहिक विवाह के लिए आगे बढ़ने से पहले उन्हें अपने सबसे छोटे भाई के 18 साल के होने तक इंतजार करना पड़ा. अब ये वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में सभी दुल्हे सजे-धजे तैयार दिखाई दे रहे हैं. 

 

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.


 

Url Title
Viral News pakistan 6 brothers married 6 sisters you will be shocked to know the reason and expenses
Short Title
Viral News: 6 भाईयों ने की 6 बहनों से शादी, वजह और खर्च सुनकर उड़ जाएंगे होश!
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
वायरल
Date updated
Date published
Home Title

Viral News: 6 भाईयों ने की 6 बहनों से शादी, वजह और खर्च सुनकर उड़ जाएंगे होश!
 

Word Count
498
Author Type
Author