Viral News: मुंबई (Mumbai) के मलाड इलाके में एक ऐसा मामला सामने आया जिसने पुलिस और जनता दोनों को हैरान कर दिया. चोरी करने के इरादे से घर में घुसे चोर ने जब कुछ भी कीमती सामान नहीं पाया, तो महिला को चूमकर वहां से फरार हो गया. घटना के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.
कैसे हुआ मामला?
घटना 3 जनवरी को मलाड के कुरार इलाके में हुई. 38 वर्षीय महिला ने बताया कि वह घर में अकेली थी जब आरोपी अचानक घुस आया. अंदर से दरवाजा बंद करने के बाद उसने महिला का मुंह दबाकर कीमती सामान, नकदी और मोबाइल की मांग की. महिला ने समझाया कि उसके घर में ऐसा कुछ नहीं है. यह सुनकर चोर की नीयत डामाडोल हो गई. उसने महिला को चूमा और बिना कुछ लिए वहां से भाग गया.
पुलिस की कार्रवाई
महिला ने तुरंत कुरार थाने में शिकायत दर्ज करवाई. पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया और उसी दिन आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस के अनुसार, आरोपी उसी इलाके का रहने वाला है और फिलहाल बेरोजगार है. उसका कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं मिला है. घटना की जांच अभी जारी है.
ये भी पढ़ें: Viral: शादी में आप कितना खर्च करेंगी? Gen Z लड़की के जवाब ने उड़ाए होश, देखें Video
सोशल मीडिया पर छाया मामला
बहरहाल, यह घटना सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गई है. लोग इस अजीब घटना को लेकर मजेदार टिप्पणियां कर रहे हैं.
खबर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
चोरी के इरादे से आया, हुई नीयत डामाडोल तो महिला को किया Kiss, फरार हुआ चोर!