Viral News: बेलारुस में एक अनोखे फैशन ट्रेंड ने इंटरनेट पर हलचल मचा दी है. 'ZNWR' नामक ब्रांड, जिसे 'बलेनसिएज ऑफ बेलारुस' कहा जा रहा है ने बबल रैप से बने आउटफिट्स लॉन्च किए हैं. आमतौर पर बबल रैप का इस्तेमाल सामान की पैकिंग में होता है, लेकिन इस बार इसे फैशन का हिस्सा बनाकर ग्लैमरस बॉडीकॉन ड्रेस और फॉर्मल ब्लेजर के रूप में पेश किया गया है.
इंस्टाग्राम पर वायरल हुआ लुक
ZNWR ने इन आउटफिट्स की तस्वीरें और वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किए, जिन्हें तेजी से वायरल किया जा रहा है. इन आउटफिट्स को एक आर्ट और फैशन का अनोखा मिश्रण बताया जा रहा है. कई लोग इसे यूनिक और क्रिएटिव मान रहे हैं, जबकि कुछ इसे बेतुका फैशन कहकर आलोचना कर रहे हैं.
कीमत ने चौंकाया
इन बबल रैप आउटफिट्स की कीमत लगभग 116 डॉलर (करीब 7200 रुपये) है. इस पर सोशल मीडिया यूजर्स के मिले-जुले रिएक्शन सामने आए हैं. जहां कुछ लोग इसकी यूनिक डिजाइन के दीवाने हो गए हैं, वहीं कुछ ने इसकी कीमत को लेकर मजाक उड़ाया है.
यूजर्स की राय
इन आउटफिट्स के वीडियो और तस्वीरों पर कई दिलचस्प प्रतिक्रियाएं आई हैं. कुछ लोग इसे एक ताजगी भरा ट्रेंड मान रहे हैं, तो कुछ का कहना है कि यह फैशन की सीमाओं को पार कर रहा है. कई यूजर्स ने सवाल किया कि ऐसे ट्रेंड लाने की क्या जरूरत है.
ये भी पढ़ें- नम आंखों से AIIMS ने दी अपने आंखों के चमत्कारी डॉक्टर को विदाई, मरीज और स्टाफ भी हुए भावुक, देखें Video
क्या यह ट्रेंड लोकप्रिय होगा?
बबल रैप से बने आउटफिट्स ने न सिर्फ लोगों का ध्यान खींचा है, बल्कि फैशन इंडस्ट्री में एक नई बहस भी छेड़ दी है. अब यह देखना दिलचस्प होगा कि यह ट्रेंड लोकप्रियता हासिल करता है या महज एक इंटरनेट सनसनी बनकर रह जाता है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
बबल रैप की ड्रेस ने इंटरनेट पर मचाया तहलका, कीमत सुनकर उड़ जाएंगे होश!