Viral Video: आज के डिजिटल दौर में कुछ लाइक्स और फॉलोअर्स पाने के लिए लोग किसी भी हद तक जाने को तैयार रहते हैं. सोशल मीडिया पर आए दिन ऐसे वीडियो सामने आते हैं, जो कभी हंसा देते हैं तो कभी डरा देते हैं. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक लड़की अपनी जान को जोखिम में डालकर चलती ट्रेन के दरवाजे से लटकती नजर आ रही है.
चलती ट्रेन से स्टंट, दिल दहला देने वाला वीडियो
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि लड़की अपने साथी का हाथ पकड़कर ट्रेन के गेट से बाहर लटक जाती है और कैमरे के सामने स्टाइल मारने लगती है. इस वीडियो में बैकग्राउंड में रोमांटिक गाना भी बज रहा है. इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर @saiba__19 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है.
यूजर्स के मिले-जुले रिएक्शन
वीडियो पर लोगों की अलग-अलग प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. कुछ यूजर्स इसे एडवेंचरस मान रहे हैं, जबकि कई लोग लड़की को जमकर लताड़ लगा रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, रील्स के लिए जान दांव पर लगा दी, कल कोई हादसा हो गया तो? वहीं, दूसरे यूजर ने सलाह दी, 'कुछ भी करो, लेकिन जान के साथ मत खेलो! कुछ लोगों ने रेलवे अधिकारियों से ऐसे स्टंट करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग भी की है.
रील्स के चक्कर में जान जोखिम में डालना कितना सही?
यह पहली बार नहीं है जब किसी सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर ने स्टंट करके सुर्खियां बटोरी हों. लेकिन सवाल यह उठता है कि क्या कुछ लाइक्स और व्यूज के लिए जान जोखिम में डालना सही है? ऐसे स्टंट न सिर्फ जानलेवा हो सकते हैं बल्कि दूसरों को भी जोखिम में डाल सकते हैं.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Viral Video
'ज्यादा हीरोइन मत बनो..', रील के चक्कर में चलती ट्रेन से लटकी लड़की, Video देख लोगों ने जमकर सुनाई खरी-खोटी