Viral Video News: सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक मजेदार वीडियो में दो दोस्त एक गड्ढे में फंसे हुए हैं. वीडियो में एक दोस्त कड़ी मेहनत के बाद गड्ढे से बाहर निकलता है और अपने दूसरे दोस्त को बाहर खींचने की कोशिश करता है, लेकिन जैसे ही वह हाथ पकड़ता है, खुद बाहर निकला हुआ दोस्त भी गिर जाता है. इस वीडियो को देखकर यूजर्स अपने पुराने दोस्तों को याद कर रहे हैं जिन्होंने कभी न कभी उन्हें परेशानी में डाला होगा.
वायरल वीडियो कंटेंट
यह वीडियो एक्स प्लेटफॉर्म पर @introvert_hu_ji नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है और इसे "सच्ची दोस्ती" का नाम दिया गया है. वीडियो में दिखाया गया है कि एक दोस्त ने मुश्किल से गड्ढे से बाहर निकलने के बाद दूसरे दोस्त को खींचने की कोशिश की, लेकिन अंत में दोनों ही गिर गए हैं. वीडियो को देख कर यूजर्स ने इसे सच्ची दोस्ती का प्रतीक बताया है.
True friendship 🥲 pic.twitter.com/5d7ONZPaou
— Introvert //🙇🏻♂️ (@introvert_hu_ji) December 18, 2024
य भी पढ़ें- मगरमच्छ ने निगला उड़ता ड्रोन, मुंह में ही ब्लास्ट हो गई बैटरी, वीडियो देख लोगों के उड़े होश
यूजर्स ने दी प्रतिक्रिया दी
वीडियो को देखने के बाद यूजर्स ने तरह-तरह के मजेदार कमेंट्स किए हैं. एक यूजर ने लिखा, यही तो सच्ची दोस्ती होती है. तो दूसरे ने मजाक करते हुए कहा, "उसको भी ले डूबा. तीसरे यूजर ने लिखा, यह है सच्ची दोस्ती और चौथे ने कहा, भाई, दोस्ती में यह सब चलता है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
गड्ढे में फंसे शख्स ने दूसरे दोस्त को किया परेशान, Video देख यूजर्स बोले - उसको भी ले डूबा