डीएनए हिंदी: सोशल मीडिया के दौर में Memes बहुत अहमियत रखते हैं. लोग अपनी भावनाओं को दर्शाने के लिए कई बार Memes का सहारा लेते हैं. ऐसे मीम्स बनाने के लिए कई कैरेक्टर भी खूब मशहूर हो चुके हैं. ऐसा ही एक कैरेक्टर एक कुत्ता Cheems भी था. दुखद खबर यह है कि अब इस कुत्ते Cheems का निधन हो गया है. इस कुत्ते का असली नाम Balltze था और यह कैंसर से जूझ रहा था. आखिरकार 12 साल की उम्र में Cheems ने अपनी आखिरी सांस ले ली है और इस दुनिया से विदा हो गया है.
इस कुत्ते को पालने वालों ने इंस्टाग्राम पर जानकारी देते हुए लिखा है, 'Ball 18 अगस्त को सोया था. इससे ठीक पहले उसकी थोरैसेंटेसिसि सर्जरी हुई थी. हम उसकी कीमोथेरेपी या अन्य बेस्ट इलाज करवाना चाहते थे लेकिन बहुत देर हो चुकी थी.' इंस्टाग्राम पोस्ट में यह भी लिखा गया है कि दुखी न हों बस ये याद रखें कि Balltze ने इस दुनिया को कितनी खुशियां दीं. उसने महामारी के दौरान हमें और आप सबको बहुत लोगों की मदद की और लोगों को खुश रखा लेकिन अब उसका यह मिशन पूरा हो चुका है.
यह भी पढ़ें- हथिनी ने बच्चे को सिखाया पहला कदम चलना, वीडियो देख यूजर्स बोले मां का सच्चा प्यार
2017 में वायरल हुआ था Cheems
बता दें कि यह कुत्ता साल 2017 में पहली बार चर्चा में आया था. उसकी तस्वीरें एक बार सोशल मीडिया पर वायरल हुईं तो वह Memes की हर टेम्पलेट पर दिखने लगा. लोगों ने इसकी तुलना चीज़ से की और यहीं से इसका मीम की दुनिया का अलग नाम Cheems सामने आया. इसे लोग Cheemsburger के नाम से भी बुलाते हैं.
यह भी पढ़ें-हथौड़े से मारकर दिखाता है बॉडी की मजबूती, इस 'आयरनमैन' को देख हैरान है दुनिया
12 साल का Balltze हॉन्ग कॉन्ग में अपने परिवार के लोगों के साथ रहता था. कैथी ने इसे तब पाला था जब वह सिर्फ एक साल का था. कैथी हर दिन उसकी फोटो अपलोड करती थीं और देखते ही देखते वह पूरी दुनिया में वायरल हो गया. कैथी कहती हैं कि वह तरह-तरह के एक्सप्रेशन देने में भी माहिर था.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
हर Meme में दिखने वाले वायरल डॉग Cheems की मौत, इंटरनेट की दुनिया में था सेलेब्रिटी