little Girl Dance: सोशल मीडिया पर आजकल बहुत कुछ वायरल होता रहता है. कुछ चीजें ऐसी वायरल होती हैं कि लोगों को फेमस कर देती हैं. आजकल इंस्टाग्राम पर डांस के वीडियो बहुत वायरल होते हैं. इसी कड़ी में एक 7 साल की बच्ची का डांस वीडियो वायरल हुआ है. बच्ची हरियाणवी गाने पर ऐसे झूम रही है कि लाइक्स, कमेंट से सेक्शन भर गया है. लोग खूब तारीफ कर रहे हैं और प्रशंसा कर रहे हैं.
किस गाने पर नाची बच्ची
7 साल की बच्ची ने हरियाणवी गाने 'थारा जीजा जी ते मैं तंग पा ली' गाने पर ऐसा नाची की स्टेप्स समेत बच्ची के क्यूट एक्सप्रेशन पर पब्लिक अपना दिल हार गई. नन्ही सी बच्ची के लाजवाब स्टेप्स देख आप भी इम्प्रेस हो जाएंगे. इंटरनेट के सारे रिकॉर्ड तोड़ रहा है ये छोटा पैकेट बड़ा धमाका. @DishuYadav अकाउंट से पोस्ट किया गया ये वीडियो अब कई अकाउंट्स पर अपनी जगह बना चुका है. दिशा का केवल ये डांस वायरल नहीं हुआ है बल्कि उनके कई डांस वायरल हो चुके हैं. लोगों को उनके डांस वीडियोज अक्सर पसंद आते हैं. खबर लिखे जाने तक इस वीडियो पर 17,322 लाइक्स आ चुके हैं. वहीं, कमेंट सेक्शन भी भर चुका है.
यह भी पढ़ें - Viral Video: सिर पर तलवार, दिल में जुनून, छत्तीसगढ़ की लड़की ने बेली डांस से किया कमाल, वीडियो हुआ वायरल
वायरल वीडियो पर कमेंट्स की भरमार
इस वायरल वीडियो पर लोग हार्ट के साथ-साथ फायर का भी रिएक्शन दे रहे हैं. कुछ लोग वीडियो को क्यूट बता रहे हैं तो कुछ ग्रेट बता रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'सो क्यूट एन स्वीट मेरी लाडो गॉड ब्लेस यू.' एक यूजर ने लिखा, 'वाओ परपल डॉल.' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'एक्सप्रेशन क्वीन.'
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Viral Dance: किस गाने पर नाची ये 7 साल की बच्ची कि सोशल मीडिया पर छाया वीडियो, तारीफों से भर गया कमेंट सेक्शन