आज के समय में सोशल मीडिया मनोरंजन का सबसे बड़ा साधन बन चुका है. आए दिन इंटनेट पर ऐसे वीडियो वायरल होते रहते हैं जो कि बहुत मजेदार होते हैं एक ऐसा ही वीडियो हाल ही में सामने आया है. इस वीडियो को लोगों द्वारा जमकर पसंद किया जा रहा है. इस वीडियो को देखने के बाद लोगों ने भी कमेंट सेक्शन में मजेदार कमेंट्स किए हैं.
बना दिया लोहे का जूता
दरअसल वायरल हो रहे वीडियो में एख शख्य ने लोहे का जूता बना दिया हैं. वायरल हो रहे वीडियो में नजर आता है कि एक शख्स लोहे का बड़ा सा प्लेट पर अपने पैर के निशान को मार्क करता है. और फिर उसे उसी आकार में काट लेता हैं. उसको अच्छी फिनिशिंग देने के बाद नीचे हील लगाता है और ऊपर लोहा जोड़कर कुछ ही देर में वो लोहे का जूता बना देता है.
ये भी पढ़ें-India Canada News: कनाडा का भारत विरोधी चेहरा खुलकर आया सामने, अब इंडिया को बताया 'दुश्मन देश'
कमेंट्स की आ गई बाढ़
इस वीडियो को देखने के बाद कमेंट सेक्शन में बाढ़ आ गई है. इस मजेदार वीडियो को इंस्टाग्राम पर shakirbatli नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है. खबर लिखते समय तक इस जूते वाले वीडियो को 2 लाख 62 हजार से अधिक लोगों ने लाइक किया है. वहीं कुछ यूजर लिख रहे है कि .बंदे में हुनर तो है', तो वहीं कुछ लिख रहे हैं कि 'इसका छोटा साइज मिल जाएगा क्या भैया.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
शख्स ने बनाया ऐसा जूता कि चुटकियों में हुआ Video viral, लोग बोले-इसमें थोड़ा छोटा साइज है क्या भइया?