Viral Video News: सोशल मीडिया पर अक्सर कोई न कोई अनोखे और हैरतअंगेज वीडियो वायरल होते रहते हैं. हाल ही में ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक लड़की अपने अनोखे फायर स्टंट से लोगों को हैरान कर रही है. वीडियो में देखा जा सकता है कि लड़की एक टेबल पर बैठी है, उसके दोनों हाथों में दो स्टिक्स हैं, जिनमें से एक में आग जल रही है.
लड़की खेल रही आग से
लड़की ने कुशलता से आग की स्टिक को अपने हाथों और शरीर के अलग-अलग हिस्सों पर घुमाते हुए उसे दूसरी स्टिक में ट्रांसफर किया. जैसे ही उसने उस स्टिक को अपने मुंह के पास ले जाकर फायर स्टंट किया, दर्शक हैरान रह गए. अपने इस अनोखे शो को खत्म करने का तरीका भी उसने बेहद आकर्षक ढंग से दिखाया.
Fireplay Friday pic.twitter.com/ekyLtfp3MA
— Kane's Street Smarts (@FrankKane11) November 8, 2024
ये भी पढ़ें- आंटी ने बरतन धोने के लिए लगाया गजब का जुगाड़, वीडियो देख लोगों ने की तारीफ
वीडियो देख लोगों ने दी प्रतिक्रिया
इस वीडियो को एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर @FrankKane11 नामक अकाउंट से पोस्ट किया गया, जिसमें कैप्शन दिया गया, "फायरप्ले फ्राइडे. इसे कई यूजर्स ने देखा और वीडियो पर अलग-अलग प्रतिक्रिया दी हैं. एक यूजर ने लिखा, "कमाल का और थोड़ा डरावना भी. तो वहीं किसी और ने लिखा, यह अद्भुत है, मैं ऐसा कभी नहीं कर सकती.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से
- Log in to post comments
आग से खेलती लड़की का Video Viral, सोशल मीडिया पर लोगों ने कहा- वाह, ये है असली टैलेंट