डीएनए हिंदी: एक 5 साल की बच्ची को इस बात की सजा दी गई कि उसने अपना होम वर्क नहीं किया था. इस बच्ची को कोई साधारण नहीं बल्कि जून की तपती गर्मी में चिलचिलाती धूप में बांध दिया गया है. ये असंवेदनशील वाकया राजधानी दिल्ली का है. इस कक्षा 1 एक की बच्ची के साथ अमानवीय व्यवहार को लेकर दिल्ली पुलिस एक्शन में आई है.
जानकारी के अनुसार, नाबालिग कक्षा 1 की छात्रा है और अपने परिवार के साथ दिल्ली के खजूरीखास इलाके में रहते है. कथित वीडियो इंटरनेट पर वायरल होने के बाद दिल्ली पुलिस ने भी इस मामले में कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी हैय भारतीय संविधान में शिक्षकों, आकाओं और अभिभावकों द्वारा बच्चों को शारीरिक और मानसिक प्रताड़ना से रोकने के लिए कई कानून हैं.
After a video of a girl child tied up on the roof of a house surfaced on social media, all possible efforts were made by Delhi Police to ascertain her identity and circumstances. The family of the child has been identified and appropriate action initiated.#DelhiPoliceCares
— Delhi Police (@DelhiPolice) June 8, 2022
कानून में हैं अधिकार
शारीरिक दंड बच्चे के स्वतंत्रता और सम्मान के अधिकार का हनन और बाधा डालता है, इसलिए संविधान का अनुच्छेद 21 14 वर्ष की आयु तक के बच्चों के शिक्षा के अधिकार सहित किसी भी व्यक्ति के जीवन और सम्मान के अधिकार की रक्षा करता है. संविधान का अनुच्छेद 39 (ई) यह सुनिश्चित करने का निर्देश देता है कि "बच्चों की कोमल उम्र का दुरुपयोग न हो." जबकि 39 (एफ) ने भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 323 (स्वेच्छा से सजा) सहित कई धाराओं के तहत बच्चों की रक्षा के अधिकार हैं.
Nupur Sharma के बहाने इमरान खान ने उगला जहर, 'भारतीय प्रोडक्ट्स का बहिष्कार करें'
पुलिस कर रही है कार्रवाई
गौरतलब है कि यह घटना 2 जून की बताई जा रही है.वीडियो के सामने आने के बाद पुलिस ने बच्ची के पेरेंट्स से बात की. दिल्ली पुलिस का कहना है कि बच्ची की मां ने बताया कि उसने होमवर्क नहीं किया था. इस वजह से सजा देने के लिए उसकी मां ने उसे कुछ मिनट के लिए छत पर छोड़ दिया गया. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बच्ची स्वस्थ है, लेकिन पुलिस परिवार के खिलाफ जल्द कार्रवाई करेगी. हालांकि इस वीडियो को पहले करावल नगर का बताया जा रहा था, लेकिन बाद में पुलिस छानबीन में पता चला कि ये खजूरी खास का है.
ED के सामने Rahul Gandhi की पेशी पर कांग्रेस करेगी शक्ति प्रदर्शन
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
VIDEO: 5 साल की बच्ची को मां ने दी खौफनाक सजा, चिलचिलाती धूप में छत पर बांध कर दिखाई क्रूरता