डीएनए हिंदी: मौत के मुंह में जा रहे लोगों को अस्पताल पहुंचाकर नया जीवन देने वाली एंबुलेंस से जुड़ी आपने कई खबरें पढ़ी होंगी लेकिन आज कर्नाटक से एक हैरान करने वाला वीडियो सामने आया है जिसमें एक जीवन रक्षक एंबुलेंस ही मौत की वजह बन गई. यहां एक एंबुलेंस का एक टोल प्लाजा पर भीषण एक्सीडेंट (Ambulance Accident) हो गया जिसके बाद उसमें सवार सभी तीन लोगों की मौत हो गई है.
दरअसल, कर्नाटक के बिंदूर के पास एक टोल गेट पर तेज रफ्तार एंबुलेंस दुर्घटना का शिकार हो गई. इसमें तीन लोगों की मौत हो गई है. वहीं चौथा शख्स गंभीर रूप से घायल हो गया है. जानकारी के मुताबिक एम्बुलेंस एक मरीज को होन्नावरा ले जा रही थी. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जो कि टोल प्लाजा के ही सीसीटीवी कैमरे से निकला था.
टोल नाके पर तेज रफ्तार एंबुलेंस के परखच्चे उड़े, वीडियो में देखें खौफनाक मंजर#Karnataka #Ambulance #Viral pic.twitter.com/okorNfdFvM
— DNA Hindi (@DnaHindi) July 20, 2022
Apple Smartwatch ने अचानक पता लगाया ट्यूमर, आसानी से बची महिला की जान
इस वीडियो में स्पष्ट तौर पर देखा जा सकता है कि बारिश की वजह से सड़क काफी गीली थी और इस दौरान टोल पर तैनात कर्मचारी ने तेज रफ्तार एंबुलेंस को आते देखा. उसने तुरंत ही बैरिकेट्स हटाने की कोशिश कीलेकिन एंबुलेंस की रफ्तार तेज होने की वजह से ड्राइवर उस पर नियंत्रण नहीं रख सका और एंबुलेंस फिसलकर टोल पर बने काउंटर से जा टकराई.
कैसे होता है DOPE टेस्ट, फेल होने के बाद जानिए क्या होती है सजा
इस दौरान एंबुलेंस में सवार मरीज काफी दूर जा कर गिरे और एक दिल दहला देने वाला हादसा हो गया. इस दौरान दो लोगों की तो मौके पर ही मौत हो गई थी वहीं एक अन्य शख्स ने अस्पताल में अपना दम तोड़ दिया.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर
- Log in to post comments
VIDEO: देखिए कैसे एंबुलेंस ही बनी मौत की वजह! टोल प्लाजा में एक्सीडेंट से हुई 3 की मौत