डीएनए हिंदी: Viral News- पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने देश की रेलवे प्रणाली को वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat Express) जैसी आधुनिक ट्रेनों से बदलने का सिलसिला शुरू किया है, जो बुलेट ट्रेन नहीं हैं पर उस जैसा अहसास देती हैं. लेकिन पीएम मोदी ट्रेनों में सफर करने वाले यात्रियों के स्वभाव को नहीं बदल पाएंगे, जो ट्रेन के डिब्बों को कचराघर बना देते हैं. वंदे भारत एक्सप्रेस जैसी आधुनिक ट्रेन के यात्री भी इससे अलग नहीं रहे हैं. इस ट्रेन के कोच को कूड़ाघर बना देने का फोटो सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है, जो जमकर वायरल हो रहा है. इसे देखकर लोग जमकर गुस्सा भी जाहिर कर रहे हैं और ऐसा करने वालों को सुधरने की नसीहत भी दे रहे हैं.
पढ़ें- पूरी दुनिया में मशहूर है राष्ट्रपति भवन का मुगल गार्डन, सरकार ने बदला इसका नाम
आईएएस अफसर ने शेयर किया है फोटो
यह फोटो आईएएस अफसर अवनीश सहारण (IAS Awanish Sharan) ने ट्विटर पर शेयर किया है. उन्होंने वंदे भारत एक्सप्रेस के कोच की सफाई कर रहे कर्मचारी की फोटो पोस्ट की है, जिसमें खाली बोतलों, यूज्ड फूड कंटेनर्स और प्लास्टिक बैग का बहुत सारा कचरा ट्रेन कोच के फर्श पर बिखरा दिख रहा है. अवनीश ने इस फोटो को कैप्शन दिया है, 'वी द पीपुल यानी हम लोग'. इस कैप्शन से उन्होंने कचरा बिखेरने की लोगों की आदत पर तंज कसा है.
“We The People.”
— Awanish Sharan (@AwanishSharan) January 28, 2023
Pic: Vande Bharat Express pic.twitter.com/r1K6Yv0XIa
वायरल हो गया है यह फोटो, देख चुके हैं 6 लाख लोग
अवनीश के पोस्ट ट्विटर पर बेहद पॉपुलर होते हैं और यह फोटो भी इससे अछूता नहीं रहा है. 28 जनवरी की सुबह 7.34 बजे पोस्ट किए फोटो को कुछ ही घंटों के अंदर 6.6 लाख लोग देख चुके हैं. इसके अलावा शाम 6 बजे तक यह पोस्ट 1,167 बार रिट्वीट किया जा चुका था और 8,573 लोग इसे लाइक कर चुके थे. सैकड़ों लोगों ने इस पर कमेंट भी किया है.
कूड़ा फैलाने वालों पर भड़का नेटीजन्स का गुस्सा
अवनीश के पोस्ट पर कमेंट करने वालों ने कूड़ा फैलाने वालों पर जमकर गुस्सा दिखाया है. एक यूजर कार्तिकेय बत्रा ने इसे शर्मनाक बताया, तो मिस निफ्टी 2138 नाम की एक यूजर ने लिखा, यही कारण है कि हमारे देश में कोरोना भी मर गया, साथियों कृपया डस्टबिन यूज करो. शेखर नाम के एक यूजर ने लिखा, हम लोग कभी अच्छी सुविधाओं के हकदार नहीं हैं. कुछ लोगों ने उल्टा अवनीश शरण को ही नसीहत दे दी. आदर्श झा नाम के यूजर ने लिखा, हम प्रशासक हर कुप्रबंधन के लिए लोगों पर आरोप लगाते हैं. DMRC से सीखिए कि वो कैसे अपनी ट्रेन, स्टेशन और प्लेटफार्म साफ सुथरे रखती है, जबकि सुपर फास्ट ट्रेन से भी कम खर्च में उससे लाखों लोग रोजाना यात्रा करते हैं. हेजिनबर्ग नाम के एक अन्य यूजर ने इसके लिए बाबुओं को जिम्मेदार ठहराए जाने की मांग की है.
"We the administrators solemnly resolve to blame the citizen for every mismanagement and never introspect."
— Adarsh (@Adarshrjha_) January 28, 2023
Learn from DMRC how to keep stations, trains and platforms clean as millions travel daily at a cheaper rate than "super-fast" trains. https://t.co/4ovgNILIit
We the people of never deserve better facilities.
— हिमांशु (@Shekhar90592452) January 28, 2023
Jai hind 🇮🇳🇮🇳 https://t.co/v08DOnZusN
The two bogies where the trash is littered are pantries so babus should be held responsible. https://t.co/vd6Kh1VlkM
— Dwight Swamy🍿 (@Heisenberg369) January 28, 2023
It's shameful how we the citizens treat public assets. Not just limited to trains, even roads, airplanes and water bodies face the wrath of our ignorance and sense of entitlement. @RailMinIndia https://t.co/TOixHkiaMV
— Kartikeya (कार्तिकेय) (@KartikeyaBatra) January 28, 2023
Indian commuter 's kbhi ni sudhrenge inka kaam he hai jagah jagah gandagi failana ye to sirf kachra hai sukhr hai ki koi vimal wgra wash basin mei ni split krta warna uss list m bhi same number pe h sbh https://t.co/vyh2uNW6uw
— Alpesh Narayane (@narayane_alpesh) January 28, 2023
We,as said by Sashi Tharoor,are really cattle class people. https://t.co/8o8hL3HWjE
— Mukesh Patel (@241baf6bfd33430) January 28, 2023
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
बुलेट जैसी वंदे भारत ट्रेन को भी पैसेंजर्स ने बनाया कूड़ाघर, वायरल फोटो देखकर भड़के लोग