देशभर में शादी का सीजन चल रहा है. वहीं उत्तर प्रदेश के कानपुर से एक बेहद चौंकाने वाली खबर आई है. कानपुर के बर्रा इलाके में एक शादी समारोह उस समय विवाद का कारण बन गया जब जयमाल के तुरंत बाद दुल्हन ने शादी से इनकार कर दिया. मामला रविवार रात बर्रा के वैष्णवी गेस्ट हाउस का है. बारात की धूमधाम से अगवानी और जयमाल की रस्म के बाद सब कुछ ठीक चल रहा था. लेकिन जब सात फेरों की तैयारी हो रही थी, तभी दुल्हन के भाई ने दूल्हे को गेस्ट हाउस के बाहर गाड़ी में एक अन्य लड़की के साथ शराब पीते देख लिया.
शराब ने कर दिया खेल
दरअसल, दुल्हन का भाई किसी काम के लिए बाहर जाता है, उसी दौरान उसे कुछ ऐसे दृश्य दिखते हैं जिन पर उसे यकीन करना मुश्किल हो जाता है. दूल्हे राजा उस दौरान अपनी गाड़ी में बैठकर किसी और लड़की के साथ शराब पी रहा था. भाई ने यह बात दुल्हन को बताई, जिसके बाद उसने तुरंत शादी से इनकार कर दिया. इस घटना से दोनों पक्षों में हंगामा मच गया और मामला थाने पहुंच गया.
कई लड़कियों के साथ संबंध
लड़की पक्ष का कहना है कि उन्हें पहले से नहीं पता था कि लड़का शराब पीता है और कई लड़कियों के साथ उसके संबंध हैं. वहीं लड़के पक्ष ने आरोप लगाया कि लड़की वालों ने शादी में दिए गए लाखों के गहने और कपड़े हड़प लिए हैं. पुलिस के मुताबिक, शादी बर्रा विश्व बैंक निवासी एक लड़के के साथ तय हुई थी, जो गाड़ियों के व्यवसाय से जुड़ा है. दूल्हे पक्ष ने शर्त रखी थी कि बारात लड़की वालों के घर के पास ही जाएगी. इसके लिए लड़की वालों ने गेस्ट हाउस बुक किया था.
यह भी पढ़ें: Bengaluru: गर्लफ्रेंड को खोने के गम में भिखारी बना इंजीनियर, कहानी सुन हो जाएंगे इमोशनल
समझौते की कोशिश जारी
शादी के टूटने के बाद दोनों पक्ष थाने में एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाने लगे. दूल्हे पक्ष का कहना है कि उन्होंने चढ़ावे में हार, झुमकी, मांग बेंदी, पायल, और अन्य गहने दिए थे, जिन्हें लड़की पक्ष ने वापस नहीं किया. उधर, लड़की पक्ष का कहना है कि दूल्हे की हरकत और चरित्र को देखते हुए शादी संभव नही है. बहरहाल, पुलिस दोनों पक्षों के बीच समझौते कराने का प्रयास कर रही है. हालांकि, दूल्हा और पूरी बारात बिना दुल्हन के ही बेरंग अपने घर लौट गए.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
UP: शादी से पहले कार में दूल्हा करने लगा ऐसी हरकतें... दुल्हन ने तोड़ दी शादी