डीएनए हिंदी: अमेरिका के फ्लोरिडा में एक प्रोफेसर ने अजीबोगरीब रिकॉर्ड बनाया है. इस प्रोफेसर ने लगातार 100 दिन तक पानी के नीचे रहने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बना डाला है. इतने दिनों तक पानी के नीचे रहने के बाद जब उसकी लंबाई नापी गई तो पता चला कि वह सिकुड़ चुका है. यानी इस प्रोफेसर की लंबाई ही आधा इंच कम हो गई है. 55 साल के प्रोफेसर जोसेफ डिटुरी ने इससे पहले का 73 दिनों तक पानी के नीचे रहने का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है.

फ्लोरिडा के रहने वाले प्रोफेसर डिटुरी ने 2014 में बने 73 दिनों के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. उन्होंने यह कारनामा फ्लोरिडा के की लार्गो सिटी में मौजूद समुद्र में किया. इस दौरान वह समुद्र के नीचे अपनी रिसर्च करते रहे. 100 दिन तक लगातार रिसर्च करने के बाद वह पानी से बाहर आए. जब वह पानी से बाहर आए तो शहर के लोग उनके स्वागत में खड़े थे.

यह भी पढ़ें- प्रेमिका नहीं, मां की याद में बना डाला दूसरा ताजमहल, हैरान कर देंगी ये शानदार तस्वीरें 

क्या जानना चाहते हैं प्रोफेसर डिटुरी?
लोगों ने तालियां बजाकर प्रोफेसर डिटुरी की तारीफ की. प्रोफेसर डिटुरी पानी के नीचे के जीवन संबंधित रिसर्च कर रहे थे. वह साउथ फ्लोरिडा यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर थे. उनकी रिसर्च का मकसद यह समझना था कि पानी के अंदर लंबे समय तक रहने से ज्यादा दबाव के कारण इंसान के शरीर पर क्या असर पड़ता है. साथ ही, उन्होंने यह जानने की कोशिश भी की कि क्या पानी के नीचे रहने की वजह से पड़ने वाले दबाव के चलते इंसान की उम्र बढ़ने की प्रक्रिया धीमी हो सकती है?

यह भी पढ़ें- 8 सालों से पति के पास नहीं सोई ये महिला, वजह जानकर पकड़ लेंगे सिर

पानी के नीचे रहने से क्या हुआ?
इतने लंबे समय तक पानी के नीचे रहने की वजह से प्रोफेसर डिटुरी की लंबाई आधा इंच कम हो गई. उनका कोलेस्ट्रॉल 72 प्वाइंट तक घट गया और इन्फ्लेमेशन में 30 प्रतिशत की कमी आई. उनका कहना है कि 100 दिनों में उन्होंने जो डेटा इकट्ठा किया है उसकी स्टडी करने में कम से कम 6 महीने लग जाएंगे.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
us professor joseph dituri creates world record by living underwater for 100 days
Short Title
100 दिन तक पानी के अंदर रहकर बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, सिकुड़ गया ये अमेरिकी प्रोफेस
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Underwater World Record
Caption

Underwater World Record

Date updated
Date published
Home Title

100 दिन तक पानी के अंदर रहकर बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, सिकुड़ गया ये अमेरिकी प्रोफेसर