'रानी कपड़े धो लेती है. रानी बर्तन धो लेती है. रानी सिलबट्टे पर मसाला पीस लेती है. यही नहीं रानी मेरे साथ वॉक भी कर लेती है.' आप सोच रहे होंगे कि ये रानी कौन है? अरे भई रानी कोई लड़की नहीं बल्कि एक बंदरिया है और जितनी खूबियां यहां बताई गई हैं वे सभी रानी यानी बंदरिया में हैं. ये बंदरिया उत्तर प्रदेश के रायबरेली शहर से थोड़ा दूर खागीपुर सड़वा गांव की है. इस बंदरिया के वीडियो अब इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है.
वायरल वीडियो में बंदरिया क्या कर रही है?
इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहे वीडियो में जो बंदरिया दिखाई दे रही है उसका नाम रानी है. ये करीब आठ साल पहले इस गांव में आई थी. आज ये सबकी चहेती बन गई है. वायरल वीडियो में बंदरिया सिलबट्टे पर मसाला पीसते हुए, बेलन से रोट बेलते हुए और घर के कई काम करते हुए दिखाई दे रही है. इस बंदरिया की देखभाल करने वाले अशोक वायरल वीडियो में बताते हैं कि जैसे घर की औरतें रोटी सेंकती हैं, रानी भी वैसे ही सेंकती है. बर्तन धोने से लेकर मसाला पीसने तक सभी काम रानी कर लेती है. रानी पूरे गांव की चहेती है और गांव में किसी के घर भी रुक जाती है.
यह भी पढ़ें - Patna Special: क्या आप पटना के 'बंदरिया', 'लंगूर' और 'कौवाखोह' गए हैं? ये जानवरों के नाम नहीं..., असलियत हंसा देगी आपको
सोशल मीडिया पर क्या कह रहे लोग?
इंटरनेट पर वीडियो वायरल होने के बाद यूजर्स के तरह-तरह के कमेंट्स आ रहे हैं. ज्यादातर यूजर ने लिखा-'जय श्री राम.' एक यूजर ने लिखा-'भाई मेरे यहां भेज दो इस बंदरिया को.' वहीं कुछ वेरी नाइस जैसे कमेंट्स लिख रहे हैं. कुल मिलाकर कहा जाए तो लोग इंटरनेट पर ही नहीं बल्कि रानी के गांव में भी उसे खूब प्यार मिल रहा है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
UP News: बर्तन-कपड़े धोने से लेकर सिलबट्टे पर मसाला पीसने तक सब काम में माहिर है ये बंदरिया, देखें VIDEO