उत्तर प्रदेश के मथुरा स्थित वृंदावन बांके बिहारी मंदिर बेहद प्रसिद्ध मंदिर है. आए दिन यहां श्रद्धालुओं की भीड़ जमा रहती है. ऐसे में भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस बल और प्राइवेट सुरक्षाकर्मियों तैनात किए जाते हैं. लेकिन कभी-कभी सुरक्षाकर्मी इस दौरान अपनी हदें पार कर देते हैं. ऐसे में दर्शन करने आए लोगों का गुस्सा भड़क जाता है. हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें सुरक्षाकर्मी और श्रद्धालुओं के बीच मारपीट होती दिख रही है. इस वीडियो को देख यूजर्स अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.
वायरल हुआ वीडियो
मथुरा के वृंदावन बांके बिहारी मंदिर के वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि सुरक्षाकर्मी गेट नंबर 2 पर श्रद्धालुओं से बदसलूकी करते नजर आ रहे हैं. वह भीड़ को रेकने के नाम पर उन पर लाठी-डंडे बरसाने लगते हैं. इसके साथ ही धक्का मुक्की भी करते हैं. इस बीच एक सुरक्षाकर्मी लड़के पर ताबड़तोड़ थप्पड़ बरसाता भी नजर आता है. झड़प इतनी बढ़ जाती है कि थोड़ी देर बाद मारपीट शुरू हो जाती है.
विश्व प्रसिद्ध वृंदावन स्थित बांके बिहारी मंदिर में दर्शन के लिए आए श्रद्धालुओं और मंदिर के निजी सुरक्षाकर्मियों के बीच तीखी झड़प हो गई, जो बाद में मारपीट में बदल गई। घटना मंदिर के गेट नंबर 2 पर हुई।@mathurapolice pic.twitter.com/WuE5HoJv52
— Dinesh Kumar (@DineshKumarLive) November 18, 2024
ये भी पढ़ें-पिरामिड चढ़ते ही 'अपोलो' बना सिलेब्रिटी, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ कुत्ता
मामला बढ़ता देख मंदिर परिसर में तैनात पुलिस वहां भाग कर आती है. इसके बाद पुलिस झगड़े को सुलझाने की कोशिश करती है और सुरक्षाकर्मियों और श्रद्धालुओं को अलग करती है. घटना का वीडियो वायरल होने पर मथुरा पुलिस ने भी X पर पोस्ट कर प्रतिक्रिया दी है. पर इस वीडियो को दिनेश कुमार ने पोस्ट करते हुए लिखा- 'मथुरा के विश्व प्रसिद्ध वृंदावन स्थित बांके बिहारी मंदिर में दर्शन के लिए आए श्रद्धालुओं और मंदिर के निजी सुरक्षाकर्मियों के बीच तीखी झड़प हो गई, जो बाद में मारपीट में बदल गई.'
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Viral News: बांके बिहारी मंदिर में भिड़े श्रद्धालु और सुरक्षाकर्मी, वायरल वीडियो पर पुलिस ने लिया एक्शन