डीएनए हिंदी: उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. बिजनौर के एक जिला अस्पताल का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो के सामने आने के बाद यूपी की स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर कई तरह के सवाल उठाए जा रहे हैं. आइए जानते हैं कि पूरा मामला क्या है.

सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में देखा गया कि जिला अस्पताल में डॉक्टर के बजाय स्वीपर मरीजों का इलाज कर रहा है. वह मरीज को ग्लूकोज की बोतल लगा रहा है और इसके साथ इंजेक्शन दे रहा है. वीडियो देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि डॉक्टर मरीज को लेकर कितने सजग हैं. स्वास्थ्य विभाग द्वारा किए जा रहे दावों की पोल खोलते इस वीडियो के सामने आने के बाद अधिकारियों ने जवाब दिया है.

वीडियो आने के बाद अधिकारी ने दिया जवाब

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मरीज का इलाज करते सफाई कर्मी का वीडियो आने के बाद अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर राधेश्याम परमाणी ने कहा कि उन्होंने इस मामले में जांच के आदेश दे दिए हैं. इसके साथ उन्होंने कहा कि जल्द ही स्वीपर और डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने बताया कि स्वीपर के पद पर तैनाद नितिन नाम का कर्मचारी मरीज का इलाज कर रहा था. मामला जानकारी में आने के बाद उसके खिलाफ कड़ा एक्शन लिया जाएगा. 

CMS ने बताया गंभीर मामला

इस मामले पर अस्पताल के कार्यवाहक सीएमएस डॉक्टर राधेश्याम वर्मा ने कहा कि यह गंभीर मसला है, डॉक्टर की जगह कोई और मरीजों का का इलाज नहीं कर सकता है. इस मामले की जांच कराई जाएगी. उन्होंने कहा कि इससे ज्यादा गंभीर मामला नहीं हो सकता है. मामले में दोषी पाए गए लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
UP government hospital sweeper treat patients instead doctors Bijnor Viral video
Short Title
भगवान भरोसे चल रहा यूपी का यह अस्पताल, स्वीपर ने किया मरीजों का इलाज
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Government Hospital Hindi News
Caption

UP Government Hospital News Hindi 

Date updated
Date published
Home Title

भगवान भरोसे चल रहा यूपी का यह अस्पताल, डॉक्टर की जगह स्वीपर ने किया मरीजों का इलाज 
 

Word Count
318