उत्तर प्रदेश के बरेली में एक पति अपनी पत्नी से इतना परेशान है कि उसे एसएसपी तक से गुहार लगानी पड़ गई है. पति का आरोप है कि उसकी पत्नी 18 साल में 25 बार घर छोड़कर भाग चुकी है. पति का कहना है कि मैं दिल्ली में ड्राइवर हूं और मुझे बार-बार बरेली कोर्ट के चक्कर काटने पड़ते हैं क्योंकि पत्नी ने मेरे खिलाफ दहेज उत्पीड़न का मामला दर्ज करा रखा है. पति का आरोप है कि उसकी पत्नी कभी भी घर आ जाती है और कभी भी घर से चली जाती है.
एसएसपी से लगाई गुहार
इस मामले में अपनी पत्नी से परेशान होकर एसएसपी से मदद की गुहार लगाई है. शख्स ने एसएसपी से अपनी बीवी की शिकायत दर्ज की है. मामला बरेली के थाना किला का है, जहां मोहल्ला हुसैन बाग में रहने वाले अफसर अली ने कहा कि वो दिल्ली में टैक्सी चलाता है. उसकी शादी साल 2006 में गुलाब नगर में रहने वाली रूबी खान से शादी हुई थी. उसके तीन बच्चे हैं, जिनकी उम्र पांच, 11 और 17 है. तीनों बच्चे उसी के साथ रहते हैं. अफसर का आरोप है कि शादी के कुछ समय बाद ही उसकी पत्नी ने घर छोड़कर जाना शुरू कर दिया था.
यह भी पढ़ें - Bareilly Blast: बरेली में फटी अवैध पटाखा फैक्ट्री, 8 मकान गिरे, बच्चे समेत 3 की मौत, जानें अब तक का अपडेट
'मैं बर्बाद हो चुका हूं'
शिकायत करने वाले शख्स का कहना है कि पत्नी के बार-बार घर से भागने वजह से वो पूरी तरह बर्बाद हो चुका है. उसे यहां-वहां ढूंढने के चक्कर में वो बच्चों पर भी ध्यान नहीं दे पाता है. बता दें, अफसर ने यह भी बताया कि एक बार उसकी पत्नी घर छोड़कर नोएडा चली गई और 2023 में उसकी बेटी ने फोन कर बताया कि उसे घर से निकाल दिया है, जिसके बाद वह अपनी बेटी को नोएडा से घर ले गया. पति का कहना है कि मैं अपनी पत्नी से तंग आ चुका हूं. वहीं, इस मामले में एसएसपी अनुराग आर्य ने जांच कराने की बात कही है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
'मुझे मेरी बीवी से बचाओ', 18 साल में 25 बार घर से भाग चुकी है पत्नी, परेशान पति ने SSP से लगाई गुहार