UP: यूपी के संभल जिले के चौधरी सराय गांव के गयासुद्दीन रहमान उर्फ बबलू ने अपनी कला से अपनी एक अलग ही पहचान बनाई है. उन्होंने अब तक लगभग 30 से 35 हजार पेंटिंग्स बना चुके बबलू ने एक बार फिर अपनी कला से सभी को हैरान कर दिया है. उन्होंने रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी और उनकी पत्नी नीता अंबानी की सरकी (चाक) से बनी पेंटिंग बनाई है. इस तरह की पेंटिंग बनाना बेहद मुश्किल होता है और यह बबलू की कला में उनकी महारत को दर्शाता है.
इन लोगों की बनाई है पेटिंग
बबलू ने अपनी कला यात्रा की शुरुआत 1992 में मोती लाल बोरा की पेंटिंग बनाने से की थी. इसके बाद उन्होंने कई प्रमुख नेताओं और शख्सियतों की सरकी से पेंटिंग बनाई, जिनमें राष्ट्रपति मौलाना अब्दुल कलाम, अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन और भारतीय नेताओं जैसे मुलायम सिंह यादव, अटल बिहारी वाजपेयी, राम प्रकाश गुप्त, और लालकृष्ण आडवाणी शामिल हैं. इसके अलावा, उन्होंने बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान और उनके परिवार की भी पेंटिंग बनाई है.
ये भी पढ़ें- कौन है वो जिसने Jhanvi Mehta को नहीं देखा! IPL Auction के बीच इंटरनेट पर छा गईं एक्ट्रेस Juhi Chawla की बेटी
खास अवसरों के लिए बनाई पटिंग
बबलू का कहना है कि मोबाइल और डिजिटल तस्वीरों के दौर में लोग सरकी से बनी पेंटिंग्स में रुचि कम लेते जा रहे हैं, लेकिन वह फिर भी अपनी कला से प्रेरित हैं. पिछले 6 महीने से बबलू मुकेश अंबानी और नीता अंबानी की पेंटिंग पर काम कर रहे थे, जिसे अब पूरा किया गया है. बबलू ने यह पेंटिंग विशेष रूप से अंबानी परिवार की शादी और अन्य जरूर अवसरों के लिए बनाई है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Viral: कला का अनोखा रूप, इस खास सामग्री से बना डाली अंबानी परिवार की पेंटिंग, देखते ही कह देंगे- वाह