सोशल मीडिया पर आए दिन डांस के कई वीडियो वायरल होते रहते हैं. कई डंस तो ऐसे होते हैं कि जिन्हें देख आप भी हैरान हो जाते हैं, वहीं कुछ डांस स्टेप्स देखर हंसी छूट जाती है. हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक हाउस पार्टी के दौरान डांस कर रहे लड़की के साथ एक अंकल ने ऐसे ठुमके लगाए की देखकर आपकी भी हंसी छूट जाएगी.
वायरल हुआ वीडियो
वायरल हो रहे इस वीडियो को देककर लगता है जैसे कोई फैमली फंक्शन चल रहा है या हाउस पार्टी चल रही है. जब फ्लोर पर लड़की ने अपना डांस शुरू किया तभी एक अंकल भी ताल से ताल मिलाने पहुंच गए. इस दौरान अंकल ने लड़की के साथ मिलकर ऐसी परफॉर्मेंस दे डाली कि लोगों को मजा ही आ गया. परिवार के लोग भी दोनों के डांस को बेहद पसंद करते हैं और उन्हें खूब चीयर्स करते हैं. अंकल ने लड़की के साथ जमकर ठुमके लगाए और एक से बढ़कर एक डांस मूव्स दिखाए.
ये भी पढ़ें-Viral: देसी लगाने के बाद कैसी हरकतें करता है इंसान, चाचा का Video देख हंसी नहीं रोक पाएंगे आप
अरे अंकल थोड़ा rest कर लो,
कहीं जोश जोश में Rest in Peace न हो जाए
😜😜😜😜😜😜 pic.twitter.com/kqiGN4fz0H
— HasnaZarooriHai🇮🇳 (@HasnaZaruriHai) January 3, 2025
अंकल की उम्र को देखते हुए इतने जोश भरे डांस का अंदाजा नहीं लगाया जा सकता था. अंकल पूरी तरह से डांस में खो गए. लेकिन अंकल के इस जोश से भरे डांस की तारीफ तो करनी ही पड़ेगी क्योंकि इस उम्र में इस तरह से डांस करना यह बताता है कि उम्र पर अंकल की मस्ती भारी है. इस वीडियो को सोशल साइट एक्स पर @HasnaZaruriHai नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है.
यूजर्स ने किया कमेंट
इस वीडियो को अबतक डेढ़ लाख लोगों ने देखा और एक हजार लोगों ने लाइक किया है.इस वीडियो को देख यूजर्स तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट कर लिखा- अरे अंकल थोड़ा रेस्ट कर लो,कहीं जोश-जोश में Rest in Peace न हो जाएं. वहीं एक ने लिखा - अंकल को दोष मत देना, ये संगत का असर है! एक ने लिखा- अंकल आराम से नहीं तो फिर कल पैर दुखेंगे.
खबर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Viral: लड़की के साथ अंकल ने लगाए जमकर ठुमके, यूजर्स ने कमेंट कर लिए मजे, देखें Video