Viral Video News: सोशल मीडिया पर हाल ही में एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक अंकल-आंटी गुलाबी साड़ी गाने पर शानदार डांस कर रहे हैं. यह गाना, जो एक मराठी गीत होते हुए भी अलग-अलग भाषाओं में लोकप्रिय हो गया है. इंटरनेट पर तहलका मचाने में कामयाब हो गया है. इस वीडियो को एक Instagram यूजर ने पोस्ट किया है, जिसमें शादी के दौरान अंकल-आंटी अपनी रोमांटिक डांस परफॉर्मेंस दे रहे हैं. उनकी शानदार केमिस्ट्री और प्यार को देखकर GenZ इन दोनों को अपना कपल गोल मान रहे हैं.
स्टेज पर करते हैं डांस
वीडियो में अंकल-आंटी स्टेज पर फूलों और लाइट्स से सजे सेट पर डांस कर रहे होते हैं. उनका डांस गाने की लिरिक्स के साथ बेहद सटीक और दिलचस्प होता है, जो उनके प्रदर्शन को और भी आकर्षक बना देता है. गाने की समाप्ति पर दोनों एक साथ क्यूट पोज देते हैं. जो वीडियो को और भी प्यारा बना देता है. इस 35 सेकंड के वीडियो में अंकल-आंटी ने अपनी परफॉर्मेंस से यूजर्स का दिल जीत लिया है.
ये भी पढ़ें- Viral Video: प्रेमी के लिए बीच सड़क पर दो लड़कियों ने किया ड्रामा, बाल खींच-खींचकर कर डाली एक दूसरे की पिटाई
लोग दे रहे प्रतिक्रिया
सोशल मीडिया पर इस वीडियो को देखकर लोग अपनी भावी जोड़ी की कल्पना कर रहे हैं. एक यूजर ने टिप्पणी की ये दोनों सच में बेहद प्यारे हैं. वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, यही वो वजह है, जिसके लिए मैं इंटरनेट बिल भरता हूं. इस वायरल वीडियो को इंस्टाग्राम पर 32 लाख से ज्यादा व्यूज और 3 लाख 20 हजार लाइक्स मिल चुके हैं, साथ ही 3800 से ज्यादा कमेंट्स भी आए हैं.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
गुलाबी साड़ी गाने पर अंकल-आंटी ने किया शानदार डांस, GenZ ने बनाया इन्हें कपल गोल