अमेरिका और यूक्रेन के बीच चल रही कूटनीतिक खींचतान ने एक बार फिर सुर्खियां बटोरी हैं. हाल ही में व्हाइट हाउस में यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच गरमा-गरम बहस देखने को मिली. यह बहस उस समय हुई जब जेलेंस्की रूस के साथ युद्धविराम करने से इनकार कर रहे थे और ट्रंप ने उन्हें 'तीसरे विश्व युद्ध' के जोखिम के प्रति आगाह किया. इस पूरे घटनाक्रम के दौरान यूक्रेन की अमेरिका में राजदूत ओक्साना मार्कारोवा (Oksana Markarova)का रिएक्शन सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो गया. कैमरों ने जैसे ही जेलेंस्की और ट्रंप के बीच तीखी नोकझोंक को कैद किया, वैसे ही मार्कारोवा का सिर झुकाकर माथे पर हाथ रख लेना लोगों की नजरों में आ गया.
क्या हुआ व्हाइट हाउस में?
व्हाइट हाउस में हुई प्रेस वार्ता के दौरान डोनाल्ड ट्रंप ने वोलोदिमिर जेलेंस्की से सीधा सवाल किया कि वे रूस के साथ युद्धविराम करने को क्यों तैयार नहीं हैं. ट्रंप ने जेलेंस्की को चेताया कि यह जिद 'तीसरे विश्व युद्ध' की ओर ले जा सकती है. इस पर जेलेंस्की ने दो टूक जवाब देते हुए कहा कि वे अपनी संप्रभुता की रक्षा के लिए किसी भी कीमत पर लड़ते रहेंगे.
यूक्रेन एंबेसडर का वायरल रिएक्शन
जब यह बहस अपने चरम पर थी, तभी कैमरों ने ओक्साना मार्कारोवा को निराशा भरे अंदाज में सिर झुकाते हुए और आंखें बंद करते हुए कैद किया. उनका यह रिएक्शन सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जहां लोग इसे यूक्रेन की 'बेबस स्थिति' का प्रतीक मान रहे हैं.
यहां देखें वीडियो
The reaction of Ukraine’s Ambassador to the US, Oksana Markarova, during the heated exchange between Trump and Zelenskiy. pic.twitter.com/OA8UJlEHRc
— annmarie hordern (@annmarie) February 28, 2025
कूटनीतिक असर
इस सार्वजनिक टकराव ने ना सिर्फ यूक्रेन और अमेरिका के संबंधों को प्रभावित किया है, बल्कि यूरोपीय सहयोगियों में भी चिंता पैदा कर दी है. अमेरिका की ओर से दी जा रही सैन्य मदद पर पहले ही सवाल उठ रहे हैं, ऐसे में यह भिड़ंत यूक्रेन के लिए मुश्किलें बढ़ा सकती है. ओक्साना मार्कारोवा का यह रिएक्शन एक्स, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर लाखों बार देखा जा चुका है. यूजर्स ने इसे यूक्रेन की मौजूदा स्थिति का सटीक प्रतिबिंब बताया है. अब देखना होगा कि इस घटना के बाद अमेरिका-यूक्रेन के रिश्तों में और कितनी तल्खी आती है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Trump Zelenskyy Meeting Viral Video
ट्रंप-जेलेंस्की की जुबानी जंग के बीच यूक्रेन एंबेसडर के रिएक्शन का Viral Video बना चर्चा का विषय