साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 (Pushpa 2) का क्रेज खत्म नहीं हो रहा है. पुष्पा की दीवानगी लोगों के सिर चढ़कर बोल रही है. पुष्पा के बाद इस फिल्म में सबसे धांसू अंदाज SP भंवर सिंह शेखावत का नजर आया, जो रोल अभिनेता फहाद फासिल (Fahadh Faasil) निभाया. इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें एक पुलिस कांस्टेबल शेखावत साहब के रूप में नजर आ रहा है.
दरअसल यह वीडियो उज्जैन जिले के महिदपुर रोड थाने में तैनात कांस्टेबल रणवीर सिंह का है, जो गंजे होकर पुष्पा के एसपी शेखावत की तरह दिख रहे हैं. रणवीर ने अपना हुलिया इस तरह बदला कि कोई पहचान नहीं सकता कि वह पुष्पा के एसपी शेखावत नहीं है.
Pushpa 2 के डॉयलॉग पर एक्टिंग
रणवीर सिंह ने पुलिस थाने के अंदर टेबल पर पैर रखकर Pushpa 2 के डॉयलॉग पर एक्टिंग करते नजर आ रहे हैं. उनके लुक देख हर कोई हैरान है. आंखों पर काला चश्मा और सिर गंजा कर रखा है. सोशल मीडिया पर उनकी फोटो और तस्वीरें खूब वायरल हो रही हैं.
इस बीच रणवीर सिंह इस हरकत के लिए उज्जैन एसपी प्रदीप शर्मा ने कांस्टेबल से स्पष्टीकरण मांगा है. अगर उनका जवाब संतोषजनक नहीं हुआ तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई भी हो सकती है. फिलहाल उनकी रील उज्जैन में चर्चा का विषय बनी हुई है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Pushpa 2 का चढ़ा ऐसा खुमार, उज्जैन का कांस्टेबल बन गया SP शेखावत, लुक देख चौंक जाएंगे आप