Viral Video: सोशल मीडिया पर आए दिन कुछ न कुछ वायरल होता रहता है. कई बार वायरल हो रहे वीडियो बहुत मजेदार होते है तो कई बार ये इमोशनल कर देते है तो कई बार ये चौंकाने वाले भी होते हैं. फिलहाल एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. इस वीडियो में एक बाइक राइडर जब अपनी कमाई के बारे में बताता है तो लोगों के कान सुन्न पड़ जाते हैं.
गलती से पूछ ली कमाई फिर...
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक युवक ने कुछ दूरी के लिए ऑनलाइन एप से बाइक बुक की थी. थोड़ी ही देर में बाइक वाला आकर उसे उसके गंतव्य तक पहुंचा देता है. जब युवक बाइक वाले से पूछता है कि आप कितना कमा लेते है तो कमाई जानकर उसके होश उड़ जाते हैं. बाइक वाला बताता है कि वह महीने के 80 से 85 हजार रुपये कमा लेता है.
ये भी पढ़ें- आर्मी में भर्ती नहीं होना चाहता था लड़का, खा-खाकर बढ़ा लिया वजन, फिर जेल की खानी पड़ गई हवा
13 घंटे करता है काम
शख्स अपनी बात दोहराता है और पूछता है कि सिर्फ रैपिडो चलाकर? सामने जवाब आता है उबर में चलाकर इतनी कमाई हो जाती है. तब बाइक वाला कहता है कि हां रेपिडो या ऊबर में 13 घंटे काम करके इतनी कमाई हो जाती है. वायरल वीडियो बेंगलुरु का बताया गया है, जिसे एक्स पर @karnatakaportf नाम के हैंडल से भी शेयर किया गया है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Viral Video: जब राइडर ने बताई अपनी कमाई तो सुनकर उड़ गए होश, पूछने वाले ने कहा-इतना तो हम नहीं कमाते