डीएनए हिंदी: जुड़वा बच्चे कई बार एक साथ या कुछ मिनट के अंतर पर पैदा होते हैं. शायद पहली बार ऐसा हुआ होगा कि दो जुड़वा बहनें अलग-अलग तारीख और अलग-अलग साल में पैदा हुई है. यह खबर सुनकर हर कोई हैरान है. दोनों जुड़वा बहनें और उनको जन्म देने वाली मां पूरी तरह से स्वस्थ हैं. सोशल मीडिया पर दोनों बहनों और उनके मां-बाप की तस्वीरें भी सामने आई हैं. तस्वीरों में देखा जा सकता है कि मां ने अपनी दोनों बेटियों को गोद में थाम रखा है. वह काफी खुश नजर आ रही हैं.
यह मामला अमेरिका के टेक्सास का है. जन्म देने वाली मां का नाम कैली जो है और उनके पति का नाम क्लिफ है. न्यूयॉर्क पोस्ट के मुताबिक, इनकी जो जुड़वा बहनों को जन्म अलग-अलग साल में हुआ है, फिर भी दोनों जुड़वा हैं. कैली और क्लिफ की पहली बेटी एनी का जन्म 31 दिसंबर को 11 बजकर 55 मिनट पर हुआ. दूसरी बेटी एफी का जन्म 12 बजकर 1 मिनट पर हुआ. यानी तब तक तारीख, महीना और साल बदल चुके थे.
यह भी पढ़ें- 6 महीने में दूध के पाउच से भी हल्की जन्मी बच्ची, महज 400 ग्राम वजन, डॉक्टर बता रहे चमत्कार
दो अलग-अलग तारीखों पर पैदा हुईं बेटियां
जुड़वा बेटियों को जन्म देने वाली कैली जो ने फेसबुक पर अपनी तस्वीर शेयर की है. कैली ने लिखा है, "क्लिफ और मैं काफी खुश हैं कि हमने एनी जो और एफी रोज को जन्म दिया है. एनी 2022 में 11 बजकर 55 मिनट पर पैदा हउई जबकि एफी 2023 में 12 बजकर एक मिनट पर पैदा हुई. दोनों पूरी तरह स्वस्थ हैं. मैं और क्लिफ इस एडवेंटर से काफी उत्साहित हैं."
यह भी पढ़ें- मम्मी ने ठंड में नहाने का दिया आदेश तो बच्चे ने बुली ली पुलिस
कैली ने बताया कि हमने ऐसा कारनामा कर दिया है कि लोग हमेशा हंसेंगे. फिलहाल, कैली और क्लिफ अपनी दो बेटियां पाकर खुश हैं. नए साल में उनके घर में जोगुना खुशियां आई हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
जुड़वा हैं दो बहनें लेकिन अलग तारीख और अलग साल में हुआ जन्म, समझिए ये कैसे हुआ