टीवी एक्ट्रेस जया भट्टाचार्य को कौन नहीं जानता, उन्होंने कई टीवी शोज में काम किया है. वह पशु बचाव के क्षेत्र में भी काम करती हैं. बीते दिनों उनका एक वीडियो वायरल हुआ था. इस वीडियो में वह एक छोटे से पेट डॉग को बचाती हुई नजर आ रही थी. एक्ट्रेस ने इस कुत्ते को एक टोकरी में रखा हुआ था और वह डायपर भी पहने हुआ था. इसके पीछे वाले पैरों में पट्टी बंधी हुई थी. ये नजारा देखकर सबको हैरानी हुई थी.
चौंकाने वाला खुलासा
दरअसल इस वीडियो के बारे में जया भट्टाचार्य ने चौंकाने वाला खुलासा किया है. मानवता को शर्मसार कर देने वाली इस घटना को सुनकर आपका दिल बैठ जाएगा. जया भट्टाचार्य ने लिखा, 'राक्षसी मानव द्वारा उनके शरीर के आंतरिक अंग प्रभावित होते हैं. यह किसी भी इंसान के लिए समझ से परे है, शुक्र है कि उसे कभी भी इस तरह के किसी दर्द का सामना नहीं करना पड़ा है. ऐसा कष्ट कभी किसी को न सहना पड़े. ये निश्चित तौर पर इसका कभी हकदार नहीं था.'
ये भी पढ़ें-Viral: फ्रूट केक खाने के शौकी हैं तो देखें ये वायरल Video, बनाने का तरीका देखकर रह जाएंगे हैरान
कई लोग आ गए सपोर्ट में
दरअसल जया भट्टाचार्य ने बताया कि इस डॉगी के आंतरिक अंगों चोट बहुत लगी थी. उसे अच्छा इलाज मिला लेकिन दर्द उसको बहुत ज्यादा था. जिस डॉग को रेस्क्यू किया गया है उसका एक लड़के द्वारा रेप किया गया था. एक्ट्रेस ने इस पपी को बचाकर उसका ठीक से इलाज कराया था. वीडियो वायरल होते ही कई लोग एक्ट्रेस के समर्थन में आ गए थे.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
45 दिनों के पपी के साथ रेप, जया भट्टाचार्य ने किया मानवता की शर्मशार कर देने वाली घटना का खुलासा