आए दिन ऐसी कई सारी खबरें आती हैं जो हमें सोचने पर मजबूर कर देती हैं कि आखिर ये हुआ कैसे? कुछ ऐसा ही एक अजीबोगरीब घटना सामने आई है. चीन के शियाओमा नाम के एक 23 वर्षीय युवक ने अपनी जिंदगी के पिछले 20 साल छींक और जुकाम से जूझते हुए बिताए. हाल ही में जब समस्या बर्दाश्त से बाहर हो गई, तो उसने अस्पताल का रुख किया. जिसके बाद डॉक्टरों की जांच में जो खुलासा हुआ, वह किसी के भी होश उड़ा सकता है.
नाक में फंसा था बचपन का खिलौना
दरअसल, शियाओमा की परेशानी की असली वजह एक दो इंच का पांसा (Roll dice) था, जो बचपन में खेल-खेल में उसकी नाक में चला गया था. इतने सालों तक यह पांसा उसकी नाक में फंसा रहा और उसे पता तक नहीं चला. साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट के मुताबिक, शियाओमा ने इसे ठीक करने के लिए पहले घरेलू उपाय किए, लेकिन जब कोई फायदा नहीं हुआ, तो उसने शीआन गाओक्सिन अस्पताल का सहारा लिया.
डॉक्टरों ने की हैरान करने वाली खोज
अस्पताल के ओटोलरींगोलॉजिस्ट डॉ. यांग रोंग ने बताया कि एंडोस्कोपी के दौरान नाक में सफेद, स्त्राव से लेपित एक गांठ नजर आई. जब इसे निकाला गया, तो पता चला कि यह एक सेमी का पांसा था, जो लंबे समय तक अंदर रहने के कारण आंशिक रूप से खराब हो चुका था.
डॉक्टरों ने दी अहम सलाह
डॉ. यांग ने माता-पिता को आगाह किया कि बच्चों के साथ खेलने के दौरान छोटी चीजों पर नजर रखें. ऐसी चीजें नाक या कान के अंदर फंस सकती हैं और खतरनाक बीमारियों का कारण बन सकती हैं.
शियाओमा को अब मिली राहत
पांसा निकालने के बाद शियाओमा की छींक और जुकाम की समस्या खत्म हो गई है. अब वह पहले की तरह सामान्य जिंदगी जी रहा है. यह घटना एक बार फिर बताती है कि छोटी-सी लापरवाही बड़े खतरे में बदल सकती है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Viral News: 20 साल से छींक रहा था यह चीनी युवक, जांच के बाद डॉक्टर रह गए हैरान