सोशल मीडिया पर आए दिन कुछ न कुछ वायरल होता रहता है. कभी किसी गानें का वीडियो तो कभी मस्ती करते हुए लोगों का वीडियो वायरल होता रहता है. हाल में ही में लाखों लोगों की जिंदगी का हिस्सा कहलाने वाली मुंबई लोकल चर्चा का विष्य बनी हुई है. सोशल मिडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक किन्नर अलग अंदाज में ट्रेन में लोगों का स्वागत करती हुई नजर आ रही हैं.
वायरल हुआ वीडियो
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक किन्नर महिला डिब्बे में अनोखे अंदाज में कहती हैं, 'नमस्कार, ट्रेन में आपका स्वागत है. कृपया अपनी सीट बेल्ट खोल लीजिए, क्योंकि हमारी ट्रेन अब छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस पहुंचने वाली है'. इसके बाद हंसी-मजाक के लहजे में कहती हैं, 'जितने आपने टिकट निकाले थे, उतने पैसे खत्म हो चुके हैं. कृपया गाड़ी से दफा हो जाएं. सूचना समाप्त... धन्यवाद!'
ये भी पढ़ें-Viral: इस बार गलत आदमी से भिड़ गया डॉगी, युवक ने सड़क को बना दिया WWE का मैदान, देखें Video
इस वीडियो को @devi_waghela_ नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है. इस वीडियो को यूजर्स काफी पसंद कर रहे हैं. अब तक इसे 8.3 मिलियन व्यूज मिल चिके हैं और वीडियो पर हजारों लाइक्स हैं. एक यूजर ने लिखा.'छत्रपति शिवाजी महाराज बोलकर आपने संस्कार दिखाए, शानदार!', वहीं अख ने लिखा -'आपने महाराज कहकर दिल जीत लिया, ताई!'
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से
- Log in to post comments
Viral: मुंबई लोकल ट्रेन में एयर होस्टेस की तरह अटेंडेंट बनीं किन्नर, ऐसे किया सबका स्वागत, देखें Video