डीएनए हिंदी: ब्रिटेन के एक बीच का वीडियो वायरल (UK Viral Video) हो रहा है. बीच पर बड़ी संख्या में टूरिस्ट घूमने के लिए आते थे और तस्वीरें ले रहे थे. इसी दौरान पहाड़ दरकना शुरू हो गया और लोग जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. यह किसी चमत्कार से कम नहीं है कि गिरते हुए पहाड़ के नीचे खड़े टूरिस्ट इधर-उधर भागकर अपनी जान बचाने में कामया रहे हैं. वीडियो इंग्लैंड के डोरसेट का है जहां बड़ी संख्या में पर्यटक अक्सर ही घूमने आते हैं. बीच डेस्टिनेशन होने की वजह से यह स्थानीय लोगों के बीच भी काफी लोकप्रिय जगह है. 150 फीट ऊंची चट्टान का एक हिस्सा गिरा लेकिन सभी पर्यटक बाल-बाल बच गए.
चमत्कार से कम नहीं लोगों का बचना
इंग्लैंड में हुई इस घटना को सोशल मीडिया पर लोग चमत्कार बता रहे हैं. 150 फीट की ऊंचाई से चट्टान पहाड़ से दरककर नीचे गिरने लगी और वहां मौजूद पर्यटकों के बीच अफरा-तफरी का माहौल बन गया. हालांकि चट्टान को गिरते देख तुरंत ही पर्यटक तेजी से भागे और आखिरकार अपनी जान बचाने में कामयाब रहे. कुछ ही मिनट में यह सब कुछ हुआ और वीडियो में दिख रहा है कि घटना रोंगटे खड़ी करने वाली थी और वहां मौजूद लोग सब देखकर बहुत हैरान रह गए.
Rockfalls and Landslips can happen at anytime. These people had a lucky escape. The South West Coast Path above the cliff at West Bay is currently closed. Thanks to Daniel Knagg for the footage.#Westbay #JurassicCoast pic.twitter.com/38XJjSoBYT
— Dorset Council UK (@DorsetCouncilUK) August 10, 2023
यह भी पढ़ें: पिंजड़े में भिड़ेंगे ट्विटर-फेसबुक के मालिक, जाने कब-कहां होगी Musk की Zuckerberg से जंग
सोशल मीडिया पर इस वीडियो को कई ट्विटर अकाउंट से शेयर किया गया है जिस पर यूजर्स के कमेंट्स और रिएक्शन की भरमार आ गई है. ऊंचाई से गिरा चट्टान का पूरा मलबा समुद्र में गिर जाता है. इस घटना के बाद बीच के उस हिस्सो को पर्यटकों की आवाजाही के लिए बंद कर दिया गया है. दरअसल जहां यह घटना हुई है वह इंग्लैंड के खतरनाक समुद्र तटों के तौर पर चिह्नित है. यहां सदियों पुराने पहाड़ हैं जिनकी चट्टानें अक्सर दरकती रहती है.
यह भी पढ़ें: सीमा हैदर के शौहर ने सऊदी से लगाई गुहार, 'बच्चों को लेकर वापस लौट आओ'
खतरनाक चट्टानों वाला हिस्सा है यह इलाका
सोशल मीडिया यूजर्स ने जब ये वायरल वीडियो देखा तो ढेरों रिएक्शन दिए. कुछ लोगों ने इसे प्रकृति का चमत्कार बताया है तो कुछ लोगों ने कहा कि लोगों को प्राकृतिक क्षेत्र में सावधानी बरतनी चाहिए. काउंसिल द्वारा चेतावनी के संकेतों की अनदेखी करने पर निराशा जाहिर की है. बता दें कि इंग्लैंड का यह हिस्सा खतरनाक चट्टानों वाला है जहां अक्सर दरकने और मलबा गिरने की घटनाएं होती रहती हैं. काउंसिल की ओर से इस इलाके में लोगों को नहीं जाने की सलाह दी गई है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Video: पहाड़ के नीचे सेल्फी ले रहे थे, अचानक गिरी चट्टान और देखें फिर क्या हुआ