Gurugram Shocking Video Viral: हरियाणा के गुरुग्राम टोल प्लाजा से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां हरियाणा रोडवेज बस के एक ड्राइवर ने टोल बचाने के लिए एक टोलकर्मी को ही कुचल दिया. इस घटना से टोलकर्मी बुरी तरह घायल हो गया. घायल टोल कर्मचारी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं, भोंडसी पुलिस ने आरोपी बस चालक के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज कर लिया है. पूरा मामला गुड़गांव सोहना रोड स्थित घामडोज टोल का बताया जा रहा है. यह घटना सीसीटीवी में कैद हुई हो गई. इस घटना का वीडियो अब इंटरनेट पर वायरल हो रहा है.
सीसीटीवी में कैद घटना
जानकारी के मुताबिक, हरियाणा रोडवेज की एक बस गुरुग्राम से सोहना की ओर शनिवार की शाम को जा रही थी. बस गुरुग्राम डिपो की बताई जा रही है. वीडियो में देखा जा सकता है कि जब बस एलिवेटेड राष्ट्रीय राजमार्ग पर बने घामडोज टोल बैरियर पर पहुंची तो चालक ने टोल बचाने के चक्कर में टोल कर्मचारी के ऊपर बस चढ़ा दी. बस के आगे टोल गेट नम्बर 3 पर कार खड़ी थी, जिसका चालक टोल टैक्स कटवा रहा था. जैसे ही कार टोल को पार करने के लिए आगे चली तो उसके पीछे बस चालक ने अपनी बस को दौड़ा दिया था. टोल अधिकारी मोहनसिंह ने बताया कि बस चालक ने सिर पर सफेद पट्टी बांधी हुई थी. कहा जा है कि बस चालक नशा किये था. जिसकी शिकायत पुलिस को कर दी है. वहीं, भोंडसी पुलिस ने बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.
यह भी पढ़ें - Haryana News: हरियाणा में बीजेपी की कलह आने लगी सामने, अनिल विज ने CM सैनी को बताया हेलिकॉप्टर सीएम
गुरुग्राम में टोल बचाने के लिए हरियाणा रोडवेज ने टोलकर्मी के मारी टक्कर, गुरूग्राम के सोहना रोड स्थित घामडोज टोल की है घटना, सीसीटीवी में कैद हुई विडियो.. #haryananews #gurugram #viralpost #viralvideo pic.twitter.com/TgY8ULYHBm
— JITENDER MONGA (@JITENDERMONGA_) February 2, 2025
टोल से बचने के लिए कुचला शख्स
वीडियो में देखा जा सकता है कि हरियाणा रोडवेज की बस कैसे टोल प्लाजा पर गाड़ी भगाती है. बस चालक ने टोल न कटवाने के चक्कर में बस को तेजी से निकालते हुए सामने खड़े टोलकर्मी के पैर पर बस चढ़ाते हुए निकल गया. टोलकर्मी की उम्र दलीप चौधरी बताई जा रही है, जिसकी उम्र 31 वर्ष है. टक्कर लगने के बाद वह नीचे गिर गया. कर्मी का दाहिना पैर बस के कुचलने से खून से लथपथ हो गया. घायल टोलकर्मी को अस्पताल में भर्ती कराया गया.
- Log in to post comments

हरियाणा न्यूज : टोल बचाने के लिए बस ड्राइवर ने टोलकर्मी को ही कुचल डाला, देखें दिल दहला देने वाला वीडियो