Viral Video: सोशल मीडिया पर एक हैरान कर देने वाला वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स ठंड से बचने के लिए ऐसा कदम उठाता है जिसे देखकर लोगों की सांसें थम जाएं. इस वीडियो में शख्स जलती हुई लकड़ियों के ढेर पर बिना किसी झिझक के लेट जाता है. वीडियो में आग की तेज लपटें चारों ओर उठ रही होती हैं, लेकिन व्यक्ति बेफिक्र होकर वहां लेटा रहता है.
लोगों ने बताया पागलपन, सोशल मीडिया पर मचा बवाल
इस चौंकाने वाले वीडियो को इंस्टाग्राम पर out_offun नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. वायरल होते ही इसे लाखों बार देखा गया और हजारों कमेंट्स आने लगे. एक यूजर ने लिखा, यह व्यक्ति अपनी जान के साथ खिलवाड़ कर रहा है. वहीं, दूसरे यूजर ने मजाकिया अंदाज में कहा, लगता है, ये तंदूरी बनकर ही मानेगा.
कंटेंट क्रिएशन के नाम पर जान जोखिम में
सोशल मीडिया पर ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब कोई शख्स वायरल होने के लिए अपनी जान जोखिम में डालता नजर आया हो. लोग वीडियो में दिखाए गए इस हरकत को खुद को खतरे में डालने वाला पागलपन कह रहे हैं. एक अन्य यूजर ने लिखा, कंटेंट बनाने के लिए लोग किसी भी हद तक जा सकते हैं.
ठंड से राहत या जान जोखिम में डालने की गलती?
वीडियो को देखकर लोग यह सोचने पर मजबूर हो गए हैं कि आखिर यह व्यक्ति ठंड से राहत पाने के लिए इतना बड़ा जोखिम क्यों उठा रहा है. विशेषज्ञों के मुताबिक, ऐसी हरकतें बेहद खतरनाक हो सकती हैं और गंभीर चोटें या जान का नुकसान भी हो सकता है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Viral Video: कड़ाके की ठंड से शख्स हुआ हाल बेहाल, आग पर जा लेटा, लोग बोले- तंदूरी ही बनकर मानेगा क्या