डीएनए हिंदी: दिवाली के मौके पर जैसलमेर की कलेक्टर टीना डाबी आतिशबाजी करती नजर आईं. इस आतिशबाजी के दौरान टीना के साथ हादसा होते-होते बचा. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि टीना डाबी रॉकेट जैसे किसी पटाखे को आग लगाती दिख रही हैं. वीडियो में उनके साथ और भी कई लोग नजर आ रहे हैं. आप देखेंगे कि टीना जैसे ही पटाखे को आग लगाकर पीछे हटती हैं वह बैकफायर कर जाता है. अचानक आग पीछे की तरफ आती है. गनीमत है कि कोई हादसा नहीं हुआ. उनके कपड़े ने आग नहीं पकड़ी नहीं तो कुछ भी हो सकता है.
इस कार्यक्रम में आतिशबाजी से पहले टीना डाबी जैसलमेर के शहीद पूनम सिंह स्टेडियम में भी दीये जलाए और आतिशबाजी की. उन्होंने शहीद पूनम सिंह स्टेडियम में 24 अक्टूबर की शाम को दीपोत्सव में भव्य आतिशबाजी कार्यक्रम में लोक कलाकारों ने अपने लोक गीतों से सबका दिल जीता. इसके साथ ही जैसलमेर की कलेक्टर टीना डाबी ने गड़ीसर लेक पर जिला प्रशासन की तरफ से आयोजित दीप माला कार्यक्रम में हिस्सा भी लिया था. इसमें टीना डाबी ने अपने हाथों से दीप जलाकर गड़ीसर लेक पर आयोजित दीप माला कार्यक्रम का आगाज किया था.
यह भी पढ़ें: Viral Video: ट्रक देखकर बेहोशी का नाटक करने लगी बकरियां, नौटंकी देख आ जाएगी हंसी
जम्मू कश्मीर की टॉपर टीना डाबी कुछ दिनों पहले अपनी दूसरी शादी को लेकर सुर्खियों में थीं. उन्होंने आईएएस अफसर डॉ. प्रदीप के. गवांडे से शादी की है. वह फिलहाल उदयपुर में पोस्टेड हैं. गवांडे को राजस्थान राज्य खान एवं खनिज निगम लिमेटड का प्रबंध निदेशक और पेट्रोलियम का निदेशक बनाया गया है.
जैसलमेर की कलेक्टर व IAS टॉपर टीना धाबी के साथ आतिशबाजी के दौरान बड़ा हादसा होने से बचा! pic.twitter.com/kcVqDaNbu4
— ZEE HINDUSTAN (@ZeeHindustan_) October 25, 2022
यह भी पढ़ें: Viral Video: सड़क पर चलते-चलते थक गया हाथी, आराम फरमाने के लिए बस में चढ़ने की करने लगा कोशिश
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Video: पटाखा जलाते वक्त बाल-बाल बचीं IAS Tina Dabi, हो सकता था बड़ा हादसा