डीएनए हिंदी: Trending Animal Video- क्या हो यदि आपको भूख नहीं है और आपका मनपसंद भोजन आपके सामने आ जाए? शायद आप भूख नहीं होने पर भी खाने लगेंगे, लेकिन जंगल के राजा बाघ (Tiger) के साथ ऐसा नहीं है. टाइगर तभी शिकार करता है, जब वह खतरे में हो या उसे भूख लगी हो. इसका एक और बेहतरीन उदाहरण सोशल मीडिया पर शेयर वीडियो में दिखाई दिया है. इस वीडियो में खूंखार टाइगर के सामने अचानक दौड़ता हुआ हिरण आ गया, लेकिन इसके बाद टाइगर का रिएक्शन देखकर लोग हैरान हो गए हैं. लोगों ने इस पर तरह-तरह के कमेंट किए हैं, जिसके चलते यह वीडियो बेहद वायरल हो गया है.
क्या दिख रहा है वीडियो में
वीडियो में दिख रहा है कि कैसे एक हिरण कुलांचे भरता हुआ जंगल के कच्चे रास्ते पर दौड़ता जा रहा है, लेकिन अचानक उसके सामने बीच रास्ते में आराम कर रहा एक खूंखार टाइगर आ जाता है. टाइगर को देखकर हिरण की सांसें अटक जाती हैं और वह एक जगह पर ही पत्थर की मूर्ति की तरह खड़ा हो जाता है. टाइगर उसे देखकर बड़े आराम से अपनी जगह से खड़ा होता है और फिर हिरण की तरफ धीमे-धीमे कदमों से बढ़ने लगता है. करीब 20 सेकेंड के वीडियो में लगता है कि अगले ही पल टाइगर हिरण को अपने जबड़े में दबा लेगा, लेकिन इसके उलट होता दिख रहा है. टाइगर हिरण के करीब जाकर कुछ कदम पहले ही उसकी तरफ देखे बिना ही झाड़ियों की तरफ मुड़ जाता है. हिरण भी अपनी जगह से हिलता है और तभी वीडियो खत्म हो जाता है.
#Tiger approaches #deer and then.... pic.twitter.com/nNDdqxEIlD
— Uttarakhand Forest Research Institute (@ukfrihaldwani) February 28, 2023
जिम कॉर्बेट का है शायद वायरल वीडियो
यह वीडियो ट्विटर पर उत्तराखंड फॉरेस्ट रिसर्च इंस्टीट्यूट (Uttarakhand Forest Research Institute) के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल @ukfrihaldwani से शेयर किया गया है. यह रिसर्च इंस्टीट्यूट मशहूर जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क (Jim Corbett National Park) के पास हल्द्वानी में है. ऐसे में माना जा रहा है कि यह वीडियो जिम कॉर्बेट टाइगर रिजर्व (Jim Corbett Tiger Reserve) का ही है. इस वीडियो को IFC अफसर रमेश पांडे ने भी अपने ट्विटर हैंडल @rameshpandeyifs से रिशेयर किया है. इसके कैप्शन में उन्होंने वीडियो में मौजूद टाइगर को Monk (संत) जैसा बताया है, जो आपको परेशान नहीं करेगा.
The tiger is a monk. It won't bother you, or be bothered by you. It tries to maintain its composure as much as it can. Even if you are around it, it will most likely be unfazed. And even when a tiger expresses its aggression, it is mock. It's a construct. pic.twitter.com/FcxsduIMx2
— Ramesh Pandey (@rameshpandeyifs) March 1, 2023
जमकर वायरल हो रहा है वीडियो
इस वीडियो को रिसर्च इंस्टीट्यूट के ट्विटर हैंडल पर 15 हजार लोगों ने देखा है, जबकि रमेश पांडे के ट्विटर हैंडल पर इसे 36 हजार से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. लोग जमकर रिएक्शन भी दे रहे हैं. एक यूजर ने तो रमेश पांडे से ही सवाल कर दिया है. उसने लिखा कि यह मान लें आपमें Monk के साथ वॉक पर जाने की हिम्मत है. एक अन्य यूजर ने लिखा, उसने मेन्यू कार्ड देखा होगा और महसूस किया होगा कि आज हिरण नहीं खाना है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
दौड़ रहा था हिरण, रास्ते में बैठा मिला टाइगर, फिर जो हुआ, वो हैरान कर देगा, देखें वायरल VIDEO