Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है इस वीडियो को देखर लोगों के बीच हडकंप मच गया है. क्योंकि जब जंगली जानवर इंसानी बस्ती में आ जाए तो लोगों का डरना लाजमी भी है. घटना यूपी पीलीभीत जिले की है. यहां के स्थानीय लोगों ने एक टाइगर का वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है.
पेड़ के पीछे छुपा बाघ
इस क्लिप में बाघ एक केले के पेड़ के पीछे छुपा हुआ नजर आ रहा है. वायरल वीडियो में सड़क से गुजर रहे लोग बाघ को देखकर उसका वीडियो बनाने लग जाते है. जब बाघ के ऊपर लाइट पड़ती है तो उसकी आंखे चमक पड़ती है. लोगों द्वारा बार-बार लाइट मारे जाने से वह परेशान होने लगता है.
यह भी पढ़ें : जब जापान की सड़कों पर सूट पहनकर निकली इंडियन लड़की, लोगों का रिएक्शन जान चौंक जाएंगे आप
#UPNews #viralvideo #MidiNews@UpForest2
— india public khabar (@abhinews915241) November 13, 2024
जंगल से निकल कर आबादी क्षेत्र में पहुंचा बाघ
राहगीरों ने बाघ का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर किया वायरल,
बाघ के देखे जाने से लोगों में दहशत का माहौल,
पीलीभीत के थाना हजारा क्षेत्र के ग्राम मुरैनिया का मामला pic.twitter.com/D6xAXi80rp
लोगों में दहशत का महौल
जब टाइगर बहुत परेशान हो जाता है तो खड़े होकर जोरदार दहाड़ मारता है. जिससे वीडियो बनाने वाले लोग डर जाते हैं. लेकिन फिर उठता है और चुपचाप वहां से निकल जाता है, बाघ किसी को भी नुकसान नहीं पहुंचाता है. जाहिर तौर पर इस घटना से लोगों में भी दहशत का माहौल है. इस वीडियो को @abhinews915241 नाम के हैंडल ने पोस्ट किया है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Viral Video: पेड़ की आड़ में छुपा बैठा था आदमखोर जानवर, तभी लोग बनाने लगाने लगे रील, फिर जो हुआ वह था बहुत डरवना