कहते हैं प्यार की कोई हद नहीं होती. प्यार में व्यक्ति ने जात देखता है, न धर्म और न ही रूप रंग. जब कोई सच्चा प्यार करता है तो उसके लिए सबसे जरूरी होता है वो इंसान जिससे वो प्यार करता है. हाल ही में कुरुक्षेत्र के जसमेर सिंह उर्फ पोला मलिक ने जलंधर की रहने वाली सुप्रीत कौर से शादी की है. दोनों की शादी इन दिनों सोशल मीडिया पर सुर्खियों में है. जसमेर सिंह हरियाणा के कुरुक्षेत्र से हैं, जबकि सुप्रीत कौर पंजाब के जालंधर की रहने वाली हैं. जसमेर सिंह ढाई फुट के हैं, जबकि सुप्रीत साढ़े 3 फुट की हैं.
प्यार में बदली दोस्ती
पोला मलिक और सुप्रीत कौर की मुलाकात डेढ़ साल पहले फेसबुक पर हुई थी. देखते ही देखते दोस्ती प्यार में बदल गई. प्यार इतना गहरा हुआ कि सुप्रीत ने कनाडा से भारत आकर शादी करने का फैसला कर लिया. कपल ने बताया कि शादी से पहले सुप्रीत कई बार भारत आई और पोला से मिलने उसके गांव सारसा गई. वह उसके परिवार से मिली. इसके बाद दोनों ने अपने घर वालों से शादी के लिए बात की और अब वो शादी के बंधन में बंध चुके हैं.
पोला मलिक का ब्याह सुर्खियों में है
पोला मलिक की लम्बाई 2.5 है
गांव सरसा जिला कुरुक्षेत्र के पोला मलिक 5 किले का मालिक है
उनकी शादि जालंधर की रहने वाली कनाडा NRI
3 फीट की सुप्रीत कौर से हुई है
दोनों की फेसबुक से दोस्ती हुई थी pic.twitter.com/YnH7xjxSNt
— ताई रामकली (@haryanvitai) February 10, 2025
ये भी पढ़ें-बेंच से खींचकर पटका, 25 सेकंड में मारे 18 थप्पड़... गुजरात में टीचर के साथ प्रिंसिपल की करतूत CCTV में कैद
पोला मलिक सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते हैं. उनके फेसबुक पर 17 हजार और इंस्टाग्राम पर साढ़े 5 हजार फॉलोअर्स हैं. उसने खुद को 'हरियाणा का सबसे छोटा व्यक्ति' बताया है. पोला मलिक कुरुक्षेत्र के सारसा गांव में रहता है और 5 एकड़ जमीन का मालिक है, जिस पर खेती करता है. पोला और सुप्रीत की प्रेम कहानी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. लोग भी उनकी शादी का वीडियो देखकर खुश नजर आ रहे हैं.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Viral: ढाई फुट का दूल्हा और साढ़े तीन फुट की दुल्हनिया, सोशल मीडिया पर छाई जोड़े की लव मैरिज की कहानी, देखें Video