डीएनए हिंदीः कोविड के बाद से लोगों में चमगादड़ों को लेकर एक अजीब सा डर बैठ गया है. आलम यह है कि देखना तो दूर, लोग चमगादड़ों के नाम से भी खौफ खाने लगे हैं. अब जरा सोचिए आप कहीं से जा रहे हों और अचानक आपके सामने एक-दो नहीं, बल्कि एक साथ हजारों-लाखों की संख्या में चमगादड़ों की फौज आ जाए तो? सोशल मीडिया पर इन दिनों ऐसा ही एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में आपको दिन के समय में आसमान में एक साथ हजारों चमगादड़ उड़ते हुए नजर आएंगे.
वीडियो @gunsnrosesgirl3 नाम के ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया गया है जिसे देख आप हैरान रह जाएंगे. आप देखेंगे कि कैसे दिन के उजाले में एक गुफा से एक साथ हजारों-लाखों की संख्या में चमगादड़ निकलते हैं और देखते ही देखते पूरे आसमान में फैल जाते हैं.
यह भी पढ़ें- Haridwar Video: कांवड़िये की बाइक में लगी आग, पुलिस की वजह से टला हादसा
क्या है पूरा मामला?
हुआ यूं कि कुछ लोग अपनी कार से कहीं जा रहे होते हैं. उनके चारों ओर कुछ छोटे पहाड़, एक बड़ी गुफा और एक झील नजर आ रही होती है. तभी अचानक गुफा में से सैंकड़ों चमगादड़ निकलकर एक साथ एक ही दिशा में उड़ने लगते हैं. वीडियो में नजर आ रहे चमकादड़ों की संख्या इतनी ज्यादा है कि गिन पाना तो दूर, इसका अंदाजा लगाना भी मुश्किल है.
यहां देखें वीडियो-
Watch this endless river of bats emerging from this cave
— Science girl (@gunsnrosesgirl3) July 22, 2022
This is Cueva de los Murciélagos in Mexico pic.twitter.com/JbmbhOdgHc
एक साथ इतने सारे चमगादड़ों को देखने से एक बार के लिए तो लग रहा है मानों आसमान ने काली चादर ओढ़ ली हो. वीडियो को अबतक 6M से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है. साथ ही लाखों लोगों ने इसे लाइक भी किया है. इस नजारे को देखने के बाद यूजर्स हैरान हैं. हर किसी के मन में एक ही सवाल है कि आखिर गुफा में इतने सारे चमकादड़ आए कहां से और आ भी गए तो एक साथ इतनी सारी तादाद में जा कहां रहे हैं? हालांकि, इन सवालों का जवाब किसी के पास नहीं है.
यह भी पढ़ें: शतरंज खेलते वक्त टूटी 7 साल के बच्चे की उंगली, हैरान कर देगा ये हादसा
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
एक साथ दिखे इतने चमगादड़ कि काला हो गया आसमान, Video देख लोग बोले-फिर तो नहीं आ जाएगा कोविड?