Viral Cat Video: गाजियाबाद के इंदिरापुरम में एक बिल्ली ने जो किया, वह देख हर कोई हैरान है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में यह बिल्ली गेट की कुंडी खोलते हुए नजर आती है. उसकी इस अनोखी हरकत को देख लोग इसे ‘इंसानी समझदारी’ वाली बिल्ली कह रहे हैं. वीडियो ने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है और लोग इसकी चतुराई पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.
कैसे वायरल हुआ वीडियो?
यह घटना इंदिरापुरम के एक परिवार की है, जहां बिट्टू और शबाना नाम के लोग अपने पालतू बिल्ले जैक के साथ रहते हैं. मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने बताया कि एक रात जब वे किसी प्रोग्राम से देर रात लौटे, तो उनका बेटा दरवाजा नहीं खोल पाया. कई बार खटखटाने के बाद, उनके बिल्ले ने सेफ्टी डोर पर चढ़कर गेट की कुंडी खोल दी. यह देखकर परिवार वाले हैरान रह गए.
सोशल मीडिया पर लगातार चर्चा
इस वीडियो को सोशल मीडिया पर लगातार शेयर किया जा रहा है. जिसके बाद यह वीडियो कुछ ही घंटों में वायरल हो गया और लोग तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं देने लगे. किसी ने इसे ‘हाइब्रिड बिल्ली’ कहा, तो किसी ने इसे सबसे समझदार पालतू बताया.
यह बिल्ला घर का गेट भी खोल देता है..
— Bobby 🇮🇳 (@BobyKumar291400) December 21, 2024
आज्ञाकारी बिल्ला!
मालिक के लिए खोल देता है घर का गेट, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल #viralvideo #ghaziabad pic.twitter.com/e6Ue1fE931
बिल्ली पालने का शौक
बिट्टू और शबाना का कहना है कि उन्हें बिल्ली पालने का बेहद शौक है. जैक को उन्होंने छोटे से घर लाया और अब वह परिवार का हिस्सा बन चुका है. उनकी बिल्ली की यह हरकत अब आसपास के इलाकों में भी चर्चा का विषय बन चुकी है. वीडियो पर हजारों लाइक और कमेंट्स आ चुके हैं. कुछ यूजर्स इसे अद्भुत बता रहे हैं, तो कुछ इसे जानवरों की असाधारण समझदारी का नमूना मान रहे हैं.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
'सुपरकैट’ का जलवा, गाजियाबाद में समझदारी दिखाने वाली बिल्ली का Video हुआ Viral, लोग बोले- लाखों में इसे खरीदने को तैयार