Peacock Dance viral video: मोर का डांस किसको पसंद नहीं होता है. बारिश होती है तो या मोर खुश होता है या किसी को खुश करना होता है तो खूब जी भरकर नाचता है. मोर के डांस का एक इंटरेस्टिंग वीडियो इन दिनों इंटरनेट पर वायरल है. जो भी इस डांस को देख रहा है वहीं अटक जा रहा है. वायरल वीडियो में मोर अपने पंख फैलाकर नाच रहा है और मोरनी को मनाने की कोशिश कर रहा है. मोरनी भी अपने नखरे दिखाती है और आगे बढ़ जाती है, लेकिन मोर हार नहीं मानता. बार-बार मनाता है. इस डांस को देखने वाले वहीं रुककर मोर के डांस का वीडियो बना रहे हैं.
मोरनी को क्यों मना रहा है मोर?
वायरल वीडियो harendrasingh8526 नामक हैंडिल से पोस्ट किया गया है. वीडियो में लिखा गया है कि 'मोर अनइंटरेस्टेड मोरनी को मनाने के लिए मेटिंग डांस कर रहा है, पर मोरनी मान नहीं रही है.' हालांकि, लाइन लिखने वाले कुछ भी लिख देते हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि मोर-मोर बरा मोरनी का रास्ता रोकता है, लेकिन मोरनी आगे बढ़ जाती है. इस वीडियो को जो भी देख रहा है उस आकर्षण के मोह में वहीं खड़ा रह जा रहा है. मोर के सुंदर, फैले पंख सभी का मन लुभा रहे हैं.
यह भी पढ़ें - Jija Sali Ka Video: जीजा से मजाक करने आई थी साली, खुद ही बन गई हंसी का पात्र, दूल्हा भी नहीं रोक पाया हंसी, वीडियो
यूजर्स का क्या है रिएक्शन
वायरल वीडियो पर यूजर्स के अलग-अलग रिएक्शन आ रहे हैं. एक यूजर ने लिखा - हर प्रजाति में मर्द ज्यादा खूबसूरत क्यों होते हैं. एक ने लिखा मोर मोरनी को डरा रहा है. एक ने लिखा- नहीं मानेगी तुम मनाओ.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
अपनी डांस की अदाओं से मोरनी को मनाता रहा मोर, मानी कि नहीं..., देखें वायरल वीडियो