Funny Groom Video: सोशल मीडिया पर आजकल कुछ भी वायरल होता रहता है. अभी शादियों का सीजन है तो शादी से जुड़े तमाम वीडियोज वायरल हो रहे हैं. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें एक दूल्हा शेरवानी पहन ट्रैफिक के बीच अपनी बारात ढूंढ़ रहा है. साथ ही कुछ-कुछ गाड़ियों को देखकर वह पूछ भी रहा है कि ये मेरी वाली है क्या? इस वीडियो अब तरह-तरह के कमेंट्स आ रहे हैं. इस वीडियो को 104,448 लाइक्स मिल चुके हैं. 

'भाई सिंगल ही रह!'
इस वीडियो को @Shaurya Dawar नाम के इंस्टाग्राम हैंडिल से शेयर किया गया है. इस वीडियो के पोस्ट में लिखा है, 'जब आप 30 की उम्र में होते हैं तो ये आपका पहला और आखिरी शॉट होता है शादी करने का और इस बीच वेन्यू तक पहुंचने के रास्ते में ऐसा ट्रैफिक संकेत देता है कि भाई सिंगल ही रहे. ये सुरक्षित है.' पोस्ट के साथ में हंसता हुआ इमोजी भी लगाया है. 

क्या है वायरल वीडियो में?
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक दूल्हा शेरवानी पहन ट्रैफिक में फंसा हुआ है. वीडियो की स्क्रीन पर लिखा हुआ देखा जा सकता है कि 'जब आपका परिवार इस बात को सीरियस ले लेता है कि लेट करेगा तो हम निकल जाएंगे.' साथ ही पीछे से कोई उससे पूछता है, ओय दूल्हे कहां जा रहा है? आसपास के लोग दूल्हे को देखकर हंसते हैं और कहते हैं कि इसके पास कोई और ऑप्शन नहीं था. दूल्हा भी परेशान है और कहता है कि बारात निकल जाएगी. इस वीडियो पर यूजर्स भी खूब मजे ले रहे हैं. 


यह भी पढ़ें - Viral: अपनी ही शादी में पंडित बन विवाह कराया संपन्न, मंत्र पढ़ते हुए दूल्हे का Video वायरल


 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Shaurya Dawar (@shourrya23)

क्या है यूजर्स का रिएक्शन?
इस वीडियो पर एक यूजर लिखता  है, 'ऐसा चिल दूल्हा तो मैं भी डिजर्व करती हूं.' एक अन्य ने लिखा, 'जिस बारात की वजह से जाम लगा है उसका दूल्हा जाम में फंसा है.' एक अन्य ने लिखा, 'ट्रैफिक में पब्लिक सोच रही है कि बारात आगे क्यों नहीं जा रही, भाई दूल्हा आए तो बारात हॉल में एंट्री करेगी न. पहली शादी होगी जहां लड़की वाले घबराए नहीं होंगे, बारात बिना दूल्हे के देखकर.' 

 

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.


 

Url Title
The groom is looking for his baraat in the traffic wearing a sherwani users said brother the universe wants you to stay single Viral video will make you roll on the floor laughing
Short Title
शेरवानी पहन ट्रैफिक में अपनी बारात ढूंढ़ रहा दूल्हा
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
वायरल
Date updated
Date published
Home Title

शेरवानी पहन ट्रैफिक में अपनी बारात ढूंढ़ रहा दूल्हा, यूजर्स बोले, भाई यूनिवर्स चाहता है तू सिंगल रह! लोटपोट कर देगा वायरल वीडियो

Word Count
411
Author Type
Author