डीएनए हिंदी: तेलंगाना की दो जुड़वा बहनों के साथ कुछ ऐसा हुआ है जिसे सुनकर लोगों को यकीन नहीं हुआ है. ललिता और रामा नाम की इन बहनों के साथ अजीब संयोग चल रहा है. पैदा साथ हुईं, शादी साथ हुई और दोनों साथ-साथ मां भी बन गईं. दुग्गोंडी मंडल केर तिम्ममपेटा गांव की इन दो लड़कियों की कहानियों पर किसी को यकीन नहीं हो रहा है.

बोंथु सरैया और कोमारम्मा की बेटियों की कहानी जो भी सुन रहा है, वह कह रहा है कि ऐसा संयोग कभी पहले नहीं देखा था. बोंथु सरैया और कोमारम्मा ने ललिता की शादी कोलानपल्ली के रहने वाले नागराजू से हुई है. रामा की शादी थिम्ममपेटा के गोलन कुमार से हुई है. दोनों की शादी एक ही दिन हुई थी. 

इसे भी पढ़ें- मानहानि केस में सजा के खिलाफ अपील करेंगे राहुल गांधी, कल सूरत जाने की तैयारी

एक साथ, एक अस्पताल में बनीं मां

दोनों ने 30 मार्च को नरसामापेट सरकारी हॉस्पिटल में एक लड़के को जन्म दिया है. जैसे ही यह जानकारी नरसमपेट के विधायक पेड्डी सुदर्शन रेड्डी को मिली वह अस्पताल पहुंच गए. उन्होंने दोनों महिलाओं को 'केसीआर किट' दी है.

एक साथ शुरू हुआ था पेट दर्द

दोनों को प्रसव पीड़ा भी एक साथ हुई थी. 5 दिन पहले दोनों अस्पताल में भर्ती हुई थीं. डॉक्टरों ने कहा कि वे सामान्य प्रसव का इंतजार नहीं कर सकती हैं. ऑपरेशन करना होगा. 

यह भी पढ़ें- जहां था अमित शाह का प्रोग्राम वहीं हुआ धमाका, बिहार में हिंसा पर भिड़ी बीजेपी और जेडीयू 

एक साथ दिया बच्चों को जन्म 

30 मार्च की देर रात प्रसव के लिए दोनों महिलाओं का ऑपरेशन हुआ. दोनों ने बेटों को जन्म दिया है. दुर्लभ संयोग पर लोग हैरान हैं.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Telangana Warangal Twin sisters Lalita Rama give birth to sons on same day get KCR Kits
Short Title
शादी से लेकर बच्चे तक, कहीं सुना नहीं होगा जुड़वा बहनों का ऐसा संयोग, कहानी पर ह
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
तेलंगाना की यह कहानी हैरान कर रही है.
Caption

तेलंगाना की यह कहानी हैरान कर रही है. (सांकेतिक तस्वीर)

Date updated
Date published
Home Title

एकसाथ शादी, एकसाथ हुईं प्रेग्नेंट, सेम हॉस्पिटल में बनीं मां, कहीं सुनी है जुड़वा बहनों की ऐसी कहानी