डीएनए हिंदी: सोशल मीडिया (Social Media) पर आए दिन कोई न कोई ट्रेंड चलता रहता है. इसको लेकर अलग-अलग तरह के लोग आसानी से फेमस हो जाते हैं. ये फेमस होने का जुनून ही लोगों को मुसीबत में डाल सकता है. कुछ ऐसा ही एक टीचर के साथ हुआ जो कि ट्रेंडिंग सॉन्ग पतली कमरिया (Patli Kamariya Mori Trending) पर वीडियो बना रहा था. उस टीचर का वीडियो वायरल (Teacher Viral Video) हो गया है. सोशल मीडिया पर लोग टीचर की हरकतों को बेहूदगी बता रहे हैं. लोगों का कहना है कि उन्हें बच्चों के सामने डांस नहीं करना चाहिए.

दरअसल, एक स्कूल टीचर का अपने छात्रों के साथ डांस करते वीडियो सामने आया है. यह वीडियो ट्विटर पर भी शेयर हुआ था लेकिन वहां लोगों ने इसका विरोध किया है.  लोगों ने इसे गलत हरकत बताते हुए टीचर के प्रति अपना गुस्सा जाहिर किया है. लोगों का कहना है कि शैक्षणिक संस्थानों में इस तरह के वीडियों का पालन नहीं किया है.

Samsung के इस टीवी के साथ मुफ्त मिलेगा फोल्डेबल स्मार्टफोन, धमाकेदार ऑफर का उठाएं फायदा

बता दें कि वायरल वीडियो में टीचर पतली कमरिया मोरी पर डांस कर रहा था. इस पर कैमरा यह सारा डांस रिकॉर्ड कर लेता है. इस दौरान छात्र भी टीचर के साथ डांस करते दिखे. बता दें कि कई स्कूली शिक्षक पहले भी अपने छात्रों के साथ इंस्टाग्राम रील बनाने के लिए वायरल गानों पर डांस करने के लिए वायरल हो चुके हैंलेकिन इस वीडियो ने लोगों को नाराज कर दिया हैं क्योंकि इससे बच्चों के सामने किया गया बेहूदापन माना गया है. 

33 हजार में खरीदें 60,000 रुपये का iPhone, धांसू है ये सेल ऑफर 

गौरतलब है कि वीडियो को 47,000 से अधिक बार देखा जा चुका है और कई प्रतिक्रियाएं मिली हैं. कुछ ने लिखा कि इस तरह का व्यवहार शिक्षक-छात्र के रिश्ते को नुकसान पहुंचा सकता है. इसे लोगों ने यह भी है कि इस तरह के वीडियो सोशल मीडिया पर क्लासरूम से सामने आना दिक्कत वाली बात है और इस बेहूदगी पर लगाम लगानी होगी. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi New.s पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
teacher dancing patli kamariya mori classroom student social media criticised
Short Title
Teacher ने बच्चों के सामने किया 'पतली कमरिया मोरी' पर डांस, लोगों ने बताया बेहूद
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
teacher dancing patli kamariya mori classroom student social media criticised
Date updated
Date published
Home Title

Teacher ने बच्चों के सामने किया 'पतली कमरिया मोरी' पर डांस, लोगों ने बताया बेहूदगी