Syria News: सीरिया में हाल ही में बड़े बदलाव आए हैं, जब राष्ट्रपति बशर अल-असद को देश छोड़ने के लिए मजबूर होना पड़ा. इसके बाद राजधानी दमिश्क और अन्य शहरों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया है. वहीं सोशल मीडिया पर कई वीडियो वायरल हो रहे हैं, जो सीरिया में मची अराजकता और लूटपाट को दिखा रहे हैं. रशिया टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, विद्रोहियों ने अलेप्पो, हमा और होम्स के बाद दमिश्क पर भी कब्जा कर लिया है, जिसके बाद राष्ट्रपति भवन और सेंट्रल बैंक में लूटपाट शुरू हो गई है.
वीडियो में बोरियों भरकर ले जा रहे पैसे
वीडियो में लोग बोरियों में बड़ी मात्रा में नकदी भरते हुए नजर आ रहे हैं, जो इस स्थिति की गंभीरता को दर्शाता है. कुछ वीडियो में लोग राष्ट्रपति भवन से कीमती सामान और फर्नीचर ले जाते हुए दिखते हैं, जो राजधानी में मची अराजकता को उजागर करते हैं.
Viral video claims Syria’s Central Bank is being looted in Damascus pic.twitter.com/WmyOeE5aeY
— Ragıp Soylu (@ragipsoylu) December 8, 2024
ये भी पढ़ें- खुद तो फेल हुआ, मगर दोस्त के फेल होने पर साथ मिलकर हुआ खुश, देखें Video
वहीं रिपोर्ट में कहा गया है कि सीरिया के विद्रोहियों ने देश में आज़ादी की घोषणा करते हुए यह दावा किया कि राष्ट्रपति बशर अल-असद अब देश छोड़कर भाग चुके हैं. इससे पहले बांग्लादेश में शेख हसीना के देश छोड़ने पर राष्ट्रपति भवन में जो लूटपाट देखी गई थी, वही नजारा अब सीरिया में भी देखा जा रहा है. सीरिया में यह घटनाएं 8 दिसंबर 2024 के बाद हुईं, जब विद्रोहियों ने राजधानी दमिश्क पर कब्जा किया और इसके बाद से सोशल मीडिया पर वहां की स्थिति को लेकर खौफनाक वीडियो सामने आ रहे हैं.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से
- Log in to post comments
सीरिया में तख्तापलट के बाद लुट गया बैंक, बोरियों में पैसा भर कर ले जा रहे लोगों का Video Viral