डीएनए हिंदी: सिडनी से कुआलालाम्पुर जा रही फ्लाइट में एक शख्स की अजीबो-गरीब हरकत के बाद हड़ंकप मच गया. टेकऑफ के लिए तैयार विमान में एक शख्स खुद को मोहम्मद और अल्लाह का गुलाम बताते हुए हंगामा करने लगा. इस आदमी के आक्रामक होते व्यवहार को देखकर आसपास के यात्री भी हैरान रह गए. वह प्लेन के पैसेज (आने-जाने के लिए इस्तेमाल होने वाला रास्ता) में ही बैठकर नमाज पढ़ने लगा था. उसने सहयात्रियों को धमकाते हुए कहा कि वह उसके साथ खुद को अल्लाह का गुलाम बुलाएं. आनन-फानन में विमान की लैंडिंग सिडनी एयरपोर्ट पर करानी पड़ी और आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है. फिलहाल उसकी पहचान को लेकर ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है. 

खुद को बताया अल्लाह का गुलाम, विमान उड़ाने की धमकी दी
डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक, मोहम्‍मद ने पहले तो क्रू मेंबर से कहा मैं मोहम्मद हूं और मैं अल्लाह का गुलाम हूं. इसके बाद उसने क्रू से पूछा कि तुम अल्लाह के गुलाम हो? फिर वह दूसरे यात्रियों की ओर इशारा करके पूछने लगा. इस दौरान वह चिल्‍लाकर कह रहा था कि अल्‍लाह का गुलाम कहो. जब उसने अपने बैग में हाथ डाली तो काफी लोग डर गए कि कहीं वह कोई हथियार न निकाल ले. इस दौरान क्रू मेंबर्स बहुत संयमित दिखे और लगातार उसे रोकने की कोशिश कर रहे थे.

यह भी पढ़ें: बुर्ज खलीफा पर पाकिस्तानियों संग हो गया मजाक, फहराना चाहते थे अपना झंडा, देखें वीडियो 

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताई पूरी कहानी
इस घटना के एक प्रत्क्षदर्शी यात्री ने बताया कि मोहम्‍मद ने अपने बैग की चेन खोली और उसमें हाथ डाला था. इससे लोग डर गए कि कहीं उसके बैग में कुछ खतरनाक हथियार तो नहीं है. उसने प्‍लेन को बम से उड़ाने की धमकी दी थी. जिस फ्लाइट में यह घटना हुई है वह मलेशिया एयरलाइन की यह MH122 फ्लाइट थी. सिडनी से कुआलालांपुर जा रही थी जब मोहम्मद नाम के इस शख्स की हरकत के बाद फ्लाइट की इमर्जेंसी लैंडिंग करानी पड़ी.  चालक दल के सदस्‍यों को आरोपी के सामान में कोई खतरनाक चीज नहीं मिली. 

यह भी पढ़ें: स्वतंत्रता दिवस सेलिब्रेशन का मजा न हो खराब, इसलिए 'चीनी शैतान' से रहें दूर  

इस डरा देने वाली घटना के बाद तत्‍काल प्‍लेन को फिर से सिडनी एयरपोर्ट पर उतार दिया गया. सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए विमान को एक अलग रनवे पर उतारा गया और यात्रियों को विमान के दूसरे हिस्‍से में भेज दिया गया था.  इसके बाद ऑस्‍ट्रेलिया की पुलिस ने मोहम्‍मद को अरेस्‍ट कर लिया है और फिलहाल उससे हिरासत में पूछताछ की जा रही है. सभी यात्रियों, पायलट और क्रू मेंबर्स को भी सुरक्षित निकाला गया है. मोहम्मद ने ऐसा क्यों किया इसकी अभी जानकारी नहीं मिली है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
sydney airport malaysia airlines flight  emergency landing passenger calls slaves of allah bomb threat
Short Title
'अल्लाह का गुलाम हूं' कहकर फ्लाइट को बम से उड़ाने की दी धमकी, वीडियो देखें
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Flight Viral Video
Caption

Flight Viral Video

Date updated
Date published
Home Title

'अल्लाह का गुलाम हूं' कहकर फ्लाइट को बम से उड़ाने की दी धमकी, वीडियो देखें
 

Word Count
524