डीएनए हिंदी: स्विट्जरलैंड की दो किलोमीटर लंबी ट्रेन इस वक्त सुर्खियों में छाई हुई है. दावा किया जा रहा है कि Rhaetian Railway की यह ट्रेन दुनिया की सबसे बड़ी पैसेंजर ट्रेन है. हालांकि इस दावे की पुष्टि फिलहाल नहीं हो पाई है. यूरो न्यूज में छपी रिपोर्ट के मुताबिक स्विस रेलवे के अधिकारियों का कहना है कि 4550 सीटों और 7 ड्राइवर की मदद से चलने वाली यह ट्रेन पूरी तरह से पटरी पर उतरने को तैयार है.

सबसे लंबी ट्रेन अपनी सबसे लंबी यात्रा पर निकलने को तैयार है. इस सफर का आयोजन रेहतियन रेलवे द्वारा किया जा रहा है. करीब दो किलोमीटर लंबी यह पैसेंजर ट्रेन यूनेस्को की विश्व धरोहर अल्बुला/बर्निना रूट के साथ प्रीडा से आगे बढ़ते हुए अल्वेन्यू और लैंडवासर वायाडक्ट को पार करेगी. रास्ते में दिखने वाले शानदार नजारों की वजह से इस रूट को दुनिया के सबसे शानदार रूट में से एक माना जा रहा है. यह रूट कई विचित्र पहाड़ी कस्बों से होकर गुजरता है और इस रास्ते पर दर्जनों पुल हैं.

यह भी पढ़ें: Viral Video: महावत चलाने लगा फोन, हाथी को मची चुल तो कर डाली ये हरकत

रैटियन रेलवे द्वारा वैसे तो इस विश्व रिकॉर्ड बनाने की कोशिश स्विस रेलवे की 175 वीं वर्षगांठ के मौके पर किया है. हालांकि स्विस रेलवे के अधिकारी इस ट्रेन के सफर के जरिए दुनिया को स्विटजरलैंड के खूबसूरत रेलवे रूट की सुंदरता दिखाना चाहते हैं. अधिकारियों ने कहा, 'कोरोना महामारी के दौरान इस रूट के संचालन के साथ रेलवे की कमाई पर भी असर पड़ा. हमने टूरिस्ट और कारोबार का करीब 30 फीसदी हिस्सा खो दिया था इसलिए अब हम इस ट्रेन के जरिए दुनिया में अपना नाम और बिजनेस दोनों बढ़ाना चाहते हैं.'

यह भी पढ़ें: Video: बंदूक की नोक पर लूटी फॉर्च्यूनर, दिल्ली कैंट में बेखौफ बदमाश

 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Switzerland 2 kilometer long special train
Short Title
Swiss Railway: 2 KM लंबी ट्रेन, ये आती है तो रेलवे स्टेशन भी पड़ जाता है छोटा
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Switzerland train
Date updated
Date published
Home Title

Swiss Railway: 2 किलोमीटर लंबी ट्रेन, ये आती है तो रेलवे स्टेशन भी पड़ जाता है छोटा