छत्तीसगढ़ सरकार की महत्वाकांक्षी योजना महतारी वंदन स्कीम में बड़ी धांधली का मामला सामने आया है. इन योजना में फर्जीवाड़ा करने वालों ने बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोनी को भी नहीं छोड़ा. उनके नाम पर हर महीने 1000 रुपये लिए जा रहे हैं. इस फर्जीवाड़े के सामने आते ही अफसरों में हड़कंप मच गया और तुरंत जांच के आदेश दिए. सोशल मीडिया पर एक स्क्रीन शॉर्ट शेयर हो रहा है. जिसमें हितग्राही का नाम सनी लियोन और पति का जॉनी सींस दर्शाया गया है.
आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ सरकार महतारी वंदन योजना के तहत विवाहित और विधवा महिलाओं के लिए हर महीने 1000 रुपए की राशि प्रदान करती है. इस योजना के लाभार्थियों में सनी लियोनी का नाम भी है. सरकार की आधिकारिक वेबसाइट https://mahtarivandan.cgstate.gov.in पर पंजीयन क्रमांक MVY006535575 में लाभार्थी महिला का नाम सनी लियोन है. वहीं उसके पति का नाम जॉनी सींस है.
मामले के संज्ञान में आते ही अधिकारियों ने जब इसकी खोज की तो सनी लियोन का पता बस्तर जिले का तालुर पंचायत का निकला. प्रशासन ने तुरंत इसको वेब साइट से हटा दिया. सनी लियोन के नाम से बने फर्जी खाते में मार्च के महीने से ही हर महीने 1000 रुपये ट्रांसफर किए जा रहे थे.
लाभार्थी के खिलाफ FIR
बस्तर कलेक्टर हरीश एस ने कहा कि संबंधित बैंक खाते को होल्ड कर दिया गया है. इस योजना के तहत जारी राशि को रिकवरी करने के आदेश दिए गए हैं. साथ इस नाम से लाभ लेने वाले के खिलाफ FIR दर्ज की गई है.
कांग्रेस ने बीजेपी सरकार को घेरा
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि महतारी वंदन योजना के नाम बर बड़ा घोटाला किया जा रहा है. वहीं बीजेपी ने पलटवार करते हुए कहा कि महतारी वंदन योजना सरकार का ऐतिहासिक कदम है, इससे कांग्रेस भयभीत है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Sunny Leone के नाम पर हर महीने दिए जा रहे 1000 रुपये, सरकारी योजना में नाम आने से बवाल