Maha Kumbh Boat Journey : उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ अब अपने समापन की ओर है. ऐसे में जो लोग अभी तक यहां आस्था की डुबकी लगाने नहीं पहुंच पाए थे, वे भी जा रहे हैं. संगम स्नान का जुनून लोगों में ऐसा है कि सड़कों पर गाड़ियों की कतारें देखी जा सकती हैं. लंबा जाम लगा हुआ है. सड़कों पर जाम है और ट्रेनों के हालात खराब हैं. ऐसे में कुछ दोस्तों ने नाव से जाने का प्लान बनाया. इन दोस्तों की हिम्मत थी कि 248 किमी तक नाव चलाकर प्रयागराज पहुंच गए और संगम में डुबकी लगाकर स्नान किया. अब यात्रा का वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है.
क्या है वायरल वीडियो में?
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ दोस्त नाव पर बैठे हैं. साथ ही खाने-पीने का सामान भी उनके साथ है. लोगों ने इस वीडियो को सोशल मीडिया पोस्ट किया. एक ने पूछा कि ये यात्रा कहां से शुरू की गई तो किसी ने कमेंट का जवाब दिया बक्सर के कम्हरिया गांव से. वहीं, किसी अन्य यूजर ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर वीडियो शेयर कर लिखा-जब बाकी लोग महाकुंभ जाने को लेकर ट्रैफिक को परेशानी बता रहे थे तब बिहारी बक्सर से महाकुंभ जा रहे थे.
वायरल वीडियो पर कमेंट
इंटरनेट पर ये वीडियो अलग-अलग अकाउंट्स से वायरल किया जा रहा है. वायरल वीडियो पर लोग तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं. कुछ लोग कह रहे हैं कि यह आइडिया हमारे दिमाग में क्यों नहीं आया. वहीं कुछ यूजर्स ने दोस्तों की हिम्मत को सलाम किया. वहीं, कुछ यूजर्स ने मजाकिया अंदाज में कमेंट किया कि कुछ लोग सड़क मार्ग से गए. कुछ आकाश मार्ग तो आप जलमार्ग से चले गए.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

महाकुंभ जाने का ऐसा जुनून कि दोस्तों ने लगाया ऐसा जुगाड़ कि सभी रह गए हैरान, 248 किमी नाव चला पहुंचे प्रयागराज|VIDEO