सपने पूरे करने के लिए साधनों से ज्यादा हौसले और कठिन परिश्रम की जरूरत होती है. पश्चिम बंगाल के पुरुषोत्तमपुर गांव के रहने वाले सुदीप मैती ने इसे वाकई में सच कर दिखाया है. सुदीप का परिवार एक कच्चे झोंपड़ीनुमा मकान में रहता है. पिता राजमिस्त्री का काम करते थे, लेकिन लंबे समय से बीमार चल रहे हैं. इन मुश्किल हालात के बीच भी सुदीप ने पढ़ाई का सपना नहीं छोड़ा और आज वह आईआईटी गुवाहाटी से एमटेक कर रहे हैं. साथ ही, उसे डीआरडीओ (DRDO) से नौकरी की ऑफर मिली है. अब वह देश की रक्षा के लिए काम करने का अपना सपना पूरा कर सकेंगे.  

सुदीप मैती के पिता जब बीमार पड़ गए, तो घर चलाने की सारी जिम्मेदारी उसके और मां के कंधों पर आ गई थी. सुदीप की मां ने बीड़ी बनाने वाली फैक्ट्री में काम करना शुरू कर दिया. सरकारी स्कूल से पढ़ाई करने के बाद सुदीप ने जिले के पॉलीटेक्निक कॉलेज से ग्रेजुएशन की. इसके बाद आईआईटी की तैयारी की और गुवाहाटी आईआईटी से एमटेक कर रहे हैं. अब वह डीआरडीओ के लिए काम करेंगे. उनके परिवार के लिए यह खुशी और गर्व का पल है. 


यह भी पढ़ें: Flight Viral Video: बर्थडे के दिन फ्लाइट में अकेले सफर कर रहा था बच्चा, वीडियो में देखें फिर क्या हुआ 


DRDO में काम करना था सुदीप का सपना 
अपनी सफलता का श्रेय सुदीप माता-पिता को देते हैं. उन्होंने एक स्थानीय मीडिया से बात करते हुए कहा कि मैंने बचपन से बहुत गरीबी देखी है. मेरा हमेशा सपना था कि देश के रक्षा अनुसंधान विभाग (DRDO) के लिए काम करूं. अब जब मुझे वहां से नौकरी का ऑफर मिला है, तो मैं बहुत खुश हूं. मेरी इस उपलब्धि में माता-पिता का बहुत बड़ा हाथ है. उन्होंने मेरी पढ़ाई के लिए बहुत संघर्ष किया है. सुदीप के पिता राजमिस्त्री का काम करते थे, लेकिन अपने परिवार के लिए एक पक्का मकान नहीं बना सके. 


यह भी पढ़ें: Viral News: 13 साल के बच्चे की घरवालों को करवाना पड़ा निकाह, वजह जान हैरान रह जाएंगे


कच्चे घर में रहता है सुदीप का परिवार 
सुदीप के माता-पिता की आर्थिक हालत अच्छी नहीं थी. गरीबी और फिर पिता की बीमारी में उनकी रही-सही पूंजी भी खर्च हो गई. दो बेटियों की शादी और दूसरे खर्चों की वजह से परिवार कभी अपने लिए एक पक्के कमरे का इंतजाम नहीं कर सका. सरकारी योजना का लाभ भी कागजी कार्रवाई की वजह से पूरा नहीं हो सका. अब सुदीप का सपना है कि वह माता-पिता के लिए एक पक्का घर बनवा सकें. सुदीप की कहानी संघर्ष में तपकर सोना बनने की है. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Success Story Sudeep Maiti Son Of A Mason And Now iit pass out and DRDO Scientist
Short Title
कच्ची छत और बिस्तर पर पिता, बेटा IIT से पढ़ बना DRDO में वैज्ञानिक 
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Sudeep Maitai
Caption

Sudeep Maitai

Date updated
Date published
Home Title

कच्ची छत और बिस्तर पर पिता, बेटा IIT से पढ़ बना DRDO में वैज्ञानिक 
 

Word Count
457
Author Type
Author