डीएनए हिंदी: Visakhapatnam News- स्कूल में शरारत करने पर स्टूडेंट्स को सजा मिलना आम बात है. कई बार बच्चों के व्यवहार से परेशान होकर टीचर कुछ ज्यादा ही नाराज हो जाते हैं. ऐसे में टीचर कोई इस तरह की सजा दे देते हैं, जो चर्चा का सबब बन जाती है. ऐसी ही सजा आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम जिले में एक सरकारी स्कूल के टीचर ने बच्चों को दी है, जिसे देखकर हर कोई यह कह बैठा कि टीचर कितना क्रूर है. इस सजा के फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर भी शेयर हुए हैं, जो जमकर वायरल हो रहे हैं.
आंध्र प्रदेश: विशाखापत्तनम के सीथम्माधारा में एक प्राथमिक स्कूल के छात्रों को कथित तौर पर खराब व्यवहार के लिए स्कूल परिसर के बाहर सड़क पर नंगे पांव खड़ा कराया। छात्रों को कथित तौर पर उनके स्कूल के शिक्षकों द्वारा सजा दी गई थी। pic.twitter.com/qotuHq2URV
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 22, 2023
बच्चों को नंगे पांव खड़ा किया धूप में
मामला विशाखापत्तनम जिले के सीथम्माधारा इलाके का है, जहां एक सरकारी प्राथमिक स्कूल के टीचर ने बच्चों को क्रूर सजा दे दी है. दरअसल स्कूल में छात्र कथित तौर पर बेहद शैतानी कर रहे थे. छात्रों के इस कथित खराब व्यवहार को देखकर टीचर नाराज हो गए. उन्होंने सभी बच्चों को स्कूल परिसर के बाहर तारकोल की तपती सड़क पर धूप में नंगे पांव खड़ा कर दिया. इससे बच्चों के पैरों के तलुए झुलस गए और वे रोने लगे. इसके बावजूद टीचर ने बहुत देर तक उन्हें ऐसे ही खड़ा रखने के बाद वापस अंदर स्कूल में बुलाकर जूते पहनाए.
విశాఖ సీతమ్మధార ప్రైవేటు స్కూల్లో దారుణం. స్కూల్ బయట ఎండలో చిన్నారులకు చెప్పులు లేకుండా నిల్చబెట్టిన టీచర్. ఎండలో నిల్చున్న దృశ్యాలను చిత్రీకరించిన వ్యక్తిపై రెచ్చిపోయిన టీచర్. విద్యాశాఖ అధికారులు దృష్టి సారించాలని పలువురు డిమాండ్.#AndhraPradesh #Vizag #Visakhapatnam pic.twitter.com/lE21HdiCZf
— Vizag News Man (@VizagNewsman) February 22, 2023
बच्चों के माता-पिता भड़के, अधिकारियों से की शिकायत
स्कूल के बाहर बच्चों को बेहद तपती धूप में ऐसी सजा पाते देखकर सड़क से गुजरने वाले लोग भी हैरान हो गए. बाद में अपने बच्चों को ऐसी सजा मिलने की जानकारी पाकर उनके माता-पिता भी नाराज हो गए. उन्होंने टीचर की शिकायत शिक्षा विभाग के उच्च अधिकारियों से की है. अधिकारियों ने मामले की जांच कराने की बात कही है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
स्कूल में बच्चों ने की शैतानी, टीचर ने दी ऐसी सजा, VIDEO देखकर कांप जाएंगे आप