सोशल मीडिया पर आए दिन कुछ न कुछ वायरल होता रहता है. छोटे से लेकर बुजुर्ग तक हर कोई रील का दीवाना है. ऐसे में कब क्या देखने को मिल जाए इसका कोई अंदाजा नहीं लगाया जा सकता है. हाल ही में सोशल मीडिया पर एख वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो को देख आप भी अपनी हंसी को नहीं रोक पाएंगे.
वायरल वीडियो
आप सभी ने व्हाट्सएप देखा होगा और हर रोज उसका इस्तेमाल भी करते होंगे. आप यह जानते हैं कि वहां ऑडियो भेजने का भी एक ऑप्शन होता है, जिसकी मदद से आप टाइप करने से बच जाते हैं. सिर्फ व्हाट्सएप ही नहीं बल्कि आजकल तो हर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ये सुविधा आ चुकी है. बस इसी तरीके का इस्तेमाल एक बच्चे ने किया है.
ये भी पढ़ें-Viral: ट्रेन में बुजुर्ग महिला यात्री को RPF जवान ने जड़ा थप्पड़, Video वायरल होते ही हुआ ये एक्शन
बच्चे ने आंसर शीट पर दूसरे और तीसरे सवाल का जवाब लिखने की जगह एक ऑडियो मैसेज का बॉक्स बनाया. वह बिल्कुल वैसा ही है जैसा व्हाट्सएप पर होता है. अलग-अलग आंसर में अलग-अलग सेकंड लिखा है. इस आंसर शीट को देखने के बाद तो टीचर भी हैरान रह जाएंगे.
यूजर्स ने किया कमेंट
आपने अभी जो वीडियो देखा उसे इंस्टाग्राम पर ghantaa नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है. वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा है, 'एग्जामिनर को स्पीचलेस कर दिया.' इस वीडियो को 1 लाख से अधिक लाइक मिले हैं. वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- तो भाईसाहब इसे बोलते हैं हैकिंग. दूसरे यूजर ने लिखा- ये पेंटर है. तीसरे यूजर ने लिखा- तीसरा आंसर लंबा था. वहीं, एक यूजर ने लिखा- आंसर पढ़ने के लिए टीचर को हेडफोन लगाना पड़ेगा.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Viral: आंसर शीट पर उत्तर लिखने कि जगह बच्चे ने जो किया वो देख टीचर भी हो गए हैरान, देखें वायरल Video