Viral News: सोया चाप जो आजकल स्ट्रीट वेंडर्स से लेकर महंगे रेस्टोरेंट्स तक हर जगह उपलब्ध है. एक लोकप्रिय डिश बन चुकी है. वेज फूड प्रेमियों के बीच पनीर और मशरूम के साथ अब सोया चाप भी एक लोकप्रिय विकल्प बन चुका है. हालांकि, क्या आपने कभी सोया चाप बनाने की प्रक्रिया को देखा है? अगर नहीं तो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में सोया चाप बनाने की गंदगी भरी प्रक्रिया को देख सकते हैं, जिसे देखने के बाद आप सोचने पर मजबूर हो जाएंगे.
अनहाइजीनिक तरीका
इस वायरल वीडियो में एक फैक्ट्री के अंदर सोया चाप बनाने का तरीका देखा जा सकता है, जहां गंदगी फैली हुई है. फैक्ट्री के कर्मचारी बिना दस्ताने के सोया चाप के घोल में हाथ डालकर काम कर रहे हैं. सोयाबीन का बैटर नंगे पैर गूंथा जा रहा है. यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.साथ ही लोगों में चिंता पैदा कर रहा है.
लोगों की प्रतिक्रिया
इस वीडियो के वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर कई लोग चिंता जाहिर कर रहे हैं. फूड सेफ्टी को लेकर सवाल उठा रहे हैं. कुछ यूजर्स ने इस फैक्ट्री पर FSSAI (फूड सेफ्टी एंड स्टैंडर्ड्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया) से कार्रवाई करने की मांग की जबकि अन्य ने सोया चाप खाना छोड़ने का फैसला किया. कई यूजर्स ने तो सोया चाप पर बैन लगाने की भी मांग की.
ये भी पढ़ें- बेटी के बॉयफ्रेंड का मर्डर करवा जमीन में दफनाया, 1.5 महीने बाद मिली लाश तो खुला दरिंदगी का खेल
सोशल मीडिया पर वायरल
यह वीडियो इंस्टाग्राम पेज @foodiee_sahab पर पोस्ट किया गया था. इसे लाखों लोगों ने देखा और हजारों ने लाइक किया. वीडियो ने सोया चाप बनाने के तरीके और उसकी स्वच्छता को लेकर लोगों में जागरूकता फैलाने का काम किया है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Viral: फैक्ट्री की गंदगी में बना रहा सोया चाप, वीडियो देख हो जाएंगे हैरान